इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

रतलाम रेलवे स्टेशन पर गुंडागर्दी: बदमाशों ने यात्रियों के साथ खुलेआम मारपीट कर चाकू से किया हमला; देखें VIDEO

रतलाम। रेलवे स्टेशन पर बदमाशों की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। जिसमें खुलेआम दो बदमाशों ने दो यात्रियों के साथ लात-घूंसों से मारपीट की और चाकू भी मार दिया। स्टेशन परिसर में जब मारपीट हो रहे थी, तब किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा घटनाक्रम ?

जानकारी के अनुसार, रविवार रात को रतलाम रेलवे स्टेशन परिसर में दो बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। गुंडागर्दी करते हुए बदमाश प्लेटफार्म नंबर के स्थित टिकट खिड़की से बाहरी परिसर तक यात्रियों को पकड़कर चाकू मारते रहे। स्टेशन परिसर पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी। इसके बाद आरपीएफ मौके पर पहुंची और दोनों को बदमाशों को पकड़कर आरपीएफ थाने लाने के बाद जीआरपी के हवाले कर दिया। इस चाकूबाजी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

आरोपी पर प्रकरण दर्ज

यात्रियों के साथा मारपीट कर चाकू मारने वाले दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी पुलिस निकलवा रही है। जीआरपी थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह हिहोर ने बताया कि आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम इमरान पुत्र इख्तियार निवासी पशुपति मार्ग जिला आलीराजपुर और सद्दाम पुत्र याकूब निवासी ग्राम अमलाथा कसरावद होना बताया। पुलिस ने आरोपी से चाकू बरामद किया है।

ये भी पढ़ें: MP में आप के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, हथकड़ियां पहन BJP ऑफिस पहुंचे, दिल्ली डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी का किया विरोध; सभी को भेजा जेल

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button