भोपालमध्य प्रदेश

होटल में युवती से बदसलूकी, दोस्तों ने आरोपी के साथी पर डाली 50 हजार की अड़ी

पीपुल्स संवाददाता. भोपाल। एमपी नगर स्थित एक होटल में युवती के साथ एक युवक ने बदसलूकी कर दी। आरोपी मौके से भाग निकला तो युवती के दोस्तों ने उसके साथी को पकड़ लिया। वह उसे लेकर एक मकान पर पहुंचे और मारपीट कर पचास हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जबकि युवती की रिपोर्ट पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक दानिश अफरीदी (22) एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र है। गुरुवार को उसके पास दोस्त विशाल का फोन आया कि वह भोपाल मिलने के लिए आ रहा है। विशाल सिवनी का रहने वाला बताया गया है। दानिश उससे मिलने बिट्टन मार्केट पहुंचा था। यहां उनकी परिचित दो युवतियां भी पहुंची थी। उसके बाद दोस्त एमपी नगर स्थित एक होटल में पार्टी करने पहुंच गए। रात के समय विशाल ने पार्टी में शामिल एक युवती के साथ बदसलूकी कर दी। युवती ने विरोध किया तो विशाल मौके से भाग निकला।

इसके बाद युवती ने अपने एक अन्य दोस्तों को बुला लिया। मौके पर पहुंचे दोस्त चेतन बाथम, अम्मर राजा और अनस अली ने विशाल की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला तो उसके दोस्त दानिश का पकड़ लिया। वह उसे जबरन अपने साथ कटारा हिल्स स्थित एक मकान पर लेकर पहुंचे और पचास हजार रुपये एकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए। यह रुपये पीड़ित युवती द्वारा उसके दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट नहीं दर्ज कराने के एवज में ली गई थी। शुक्रवार देर रात पीड़ित युवती ने एमपी नगर थाने पहुंचकर विशाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी, जिसके बाद शनिवार को दानिश ने तीनों के खिलाफ मारपीट और अड़ीबाजी का मामला दर्ज करवाया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button