इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : फर्जी खाता खोलकर 3 करोड़ की हेराफेरी, इनकम टैक्स विभाग से मिला नोटिस तो उजागर हुआ मामला

इंदौर। सराफा थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक योगेश अवस्थी के नाम पर एक फर्जी बैंक खाता खोलकर 3 करोड़ रुपए से अधिक की हेराफेरी का मामला सामने आया है। यह मामला तब उजागर हुआ जब योगेश को इनकम टैक्स विभाग से 3 करोड़ रुपये के लेन-देन पर टैक्स जमा करने का नोटिस मिला। इस मामले में पीड़ित युवक ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई।

क्या है मामला ?

दरअसल, इंदौर के सराफा थाना क्षेत्र निवासी योगेश अवस्थी को इनकम टैक्स की ओर से नोटिस प्राप्त हुआ। योगेश ने जब नोटिस के आधार पर जांच की तो पाया कि उसके नाम से एक बैंक खाता खोला गया था। इस खाते से 3 करोड़ रुपए से अधिक का लेन-देन हुआ था, जबकि उसे इस खाते की कोई जानकारी नहीं थी। इस मामले में योगेश ने थाने में शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन 6 महीने तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

देखें वीडियो…

IT विभाग ने दूसरा नोटिस भेजा

शिकायतकर्ता का कहना है कि बीते चार वर्षों से यह मामला जांच के नाम पर टाला जा रहा है। इस बीच, इनकम टैक्स विभाग ने योगेश को एक और लीगल नोटिस भेजा, जिसमें 8 करोड़ रुपए कर के रूप में जमा करने का निर्देश दिया गया।

जनसुनवाई में पहुंचा युवक, लगाई गुहार

थाने में कार्रवाई नहीं होने के कारण योगेश ने पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से जनसुनवाई में गुहार लगाई। कमिश्नर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है। साथ ही इनकम टैक्स विभाग को भी इस संबंध में शिकायतकर्ता की आपत्तियां दर्ज करवाई गई हैं।

पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर क्राइम ब्रांच इस बात की जांच करेगी कि खाता कैसे और किन दस्तावेजों के आधार पर खोला गया। साथ ही बैंक अधिकारियों और संबंधित लोगों की भूमिका भी जांच के दायरे में लाई जाएगी।

ये भी पढ़ें- Indore News : महिला मित्र के नाम पर युवक को बुलाया, बंधक बनाकर की मारपीट, बनाया न्यूड वीडियो, 3 आरोपी गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button