इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : तिंछा वॉटरफॉल में बुजुर्ग का शव मिलने से फैली सनसनी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

इंदौर। शहर के समीप सिमरोल थाने क्षेत्र में 2 दिन पुरानी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना के बाद जब पुलिस तिंछा वॉटरफॉल पहुंची तो शव पूरी तरह से सड़ चुका था और जिससे उसकी पहचान होना मुश्किल थी। पुलिस ने सभी थानों में गुमशुदा लोगों की जानकारी मंगवाई। जहां आजाद नगर इलाके से जानकारी मिली, पुलिस ने मृतक की शिनाख्त उसके चप्पलों से की और परिजनों से बात कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

जानें पूरा मामला

डीएसपी ग्रामीण उमाकांत चौधरी ने बताया कि शनिवार सुबह सिमरोल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अज्ञात शव तिंछा वॉटरफॉल के किनारे शव सड़ी गली हालत में पड़ा हुआ है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव पर कपड़े फट गए, लेकिन शव के पैरों मे जो स्लीपर चप्पल थी। उसके फोटो को इंदौर के कई थानों में वायरल किया। जहां आजाद नगर थाना क्षेत्र के रहने वाला उदय राम बामनिया (73 वर्षीय) एक बुजुर्ग की गुमशुदगी सामने आई।

वहीं, पुलिस द्वारा सिर्फ मृतक पहचान उसकी चप्पल के आधार पर की गई। पुलिस ने जानकारी मिलने पर परिजनों को सूचना दी। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने शरीर पर जो कपड़े थे, उसके आधार पर बुजुर्गों की पहचान की। जहां परिजनों ने बताया कि वह रिटायर्ड विश्वविद्यालय के कर्मचारी है और 2 दिन पहले घर से घूमने का कहकर निकले थे। जब वह पूरे दिन घर नहीं लौटे तो उन्होंने आजाद नगर थाना क्षेत्र में गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ें- नर्मदापुरम में यात्रियों से भरी बस पलटी, 30 घायल; 9 को इटारसी रेफर किया

संबंधित खबरें...

Back to top button