छतरपुर। सिटी कोतवाली इलाके में एक नाबालिग लड़के ने सिरफिरे आशिक की गोली मारकर हत्या कर दी। मरने वाला युवक पिछले कई दिनों से नाबालिग की बहन को परेशान कर रहा था। इसी के बाद नाबालिग गुस्से में आ गया और उसने चार गोलियां दाग दीं।
घटना बेनीगंज मुहल्ले की है। पुलिस के मुताबिक, पुराने रोजगार कार्यालय के पास शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे शाहबाज खान (23 साल) पर 4 से 5 राउंड फायरिंग की गई। उसे तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी लोकेंद्र सिंह, कोतवाली टीआई अरविंद्र सिंह दांगी, ओरछा रोड थाना प्रभारी आनंद सिंह परिहार समेत पुलिसबल मौके पर पहुंचा।
नाबालिग ने समझाया, नहीं माना तो गोली मार दी
पुलिस का कहना है कि शाहबाज पिछले कई दिनों से आरोपी नाबालिग की बहन के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। समझाइश के बावजूद वह नहीं माना तो गुस्साए भाई ने गोली मारकर कर हत्या कर दी। फिलहाल, नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है। साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।