
जबलपुर/भोपाल। मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कैबिनेट मंत्री के बेटे प्रबल पटेल पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और वर्दी उतरवाने की धमकी दे रहे हैं। ये घटना 9 अक्टूबर की रात जबलपुर की है। जबकि इसका वीडियो शनिवार को वायरल हुआ है।
इस पर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया है कि भाजपा के राज में जनता मंत्री पुत्रों का आतंक झेलने को मजबूर है। प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल से इस वीडियो को वायरल किया गया है।
वीडियो में धमकाते दिखा प्रबल
जानकारी के मुताबिक प्रबल की कार से बुजुर्ग दंपती को टक्कर लगी थी, जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया। इस दौरान पुलिस भी वहां पहुंची थी। वीडियो में मंत्री पटेल के बेट प्रबल पटेल कथित तौर पर कुछ पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए और उनसे दुर्व्यवहार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जब पुलिस अधिकारियों ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो प्रबल और उसके साथी उनसे भिड़ गए। एक पुलिसकर्मी ने जब रोकने की कोशिश की तो प्रबल ने उससे धक्का-मुक्की कर दी।
कांग्रेस ने कहा- कांग्रेस बोली- कुर्सी की गर्मी…
प्रदेश कांग्रेस के एक्स हैंडल पर वीडियो के साथ एक पोस्ट भी की है, जिसमें कहा गया है, ‘जानते नहीं, पापा मंत्री हैं और हम दबंग !! तुम्हारी वर्दी उतरवा देंगे !!! प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के बेटे प्रबल ने जबलपुर में बुजुर्ग दंपति को टक्कर मारने के बाद पुलिस वालों को इस अंदाज में धमकाया! भाजपा के राज में मंत्री पुत्रों का आतंक आमजनता झेलने को मजबूर है, पहले नरेंद्र शिवाजी पटेल, अब प्रह्लाद पटेल…कुर्सी की गर्मी का पूरा इस्तेमाल इनके बेटे अपनी दबंगई से कर रहे हैं !!”
क्या है मामला ?
दरअसल यह पूरा मामला बीते बुधवार का बताया जा रहा है। घटना यादव कॉलोनी लेबर चौक की है, जहां प्रबल पटेल कार से जा रहा था, उसकी कार से बुजुर्ग दंपति को टक्कर लगती है। लोगों की भीड़ जमा होती है, आसपास मौजूद पुलिस भी पहुंच जाती है। पुलिस युवक को समझाती है और भीड़ भी युवक पर दवाब बनाने लगती है। जिसके बाद प्रबल के कुछ साथी मौके पर आते हैं। सड़क पर हुए इस हंगामे का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
इस मामले में बुजुर्ग दंपती की तरफ से भी कोई शिकायत नहीं की गई है। जबलपुर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि उन्हें इस मामले में अभी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि हम वीडियो देखकर जांच करवाएंगे।
One Comment