
गुजरात में मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की कार का एक्सीडेंट हो गया। गुजरात प्रवास पर अपने प्रभार वाले विधानसभा क्षेत्र कांकरेज में कार्यकर्ताओं की बैठक से लौटते समय भिलडी में मंत्री सारंग की कार को रांग साइड से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वे बाल-बाल बच गए। मंत्री सारंग को मामूली चोटें आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#गुजरात दौरे पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री #विश्वास_सारंग की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, #वीडियो आया सामने।@VishvasSarang #CarAccident #Gujrat #PeoplesUpdate pic.twitter.com/V52q4XGtwt
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 19, 2022
मंत्री सारंग को 4 विधानसभा की जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश के कई मंत्री इस समय गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को गुजरात विधानसभा चुनाव में बनासकांठा की 4 विधानसभा सीटों पर जिम्मेदारी दी गई है।
बैठक से लौटते समय हुआ हादसा
मंत्री विश्वास सारंग के मीडिया समन्वयक मुकेश लोधी ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री पिछले एक सप्ताह से गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार कर रहे हैं। उनके पास चार विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी है। शनिवार दोपहर करीब 3.30 बजे विधानसभा कांकरेज में कार्यकर्ताओं की बैठक से लौटते समय भिलडी में रांग साइड से आ रहे ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। मंत्री हादसे में बाल-बाल बच गए।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री #विश्वास_सारंग की कार का हुआ एक्सीडेंट, #गुजरात दौरे पर हैं सारंग, #भिलडी में हुआ हादसा@VishvasSarang #CarAccident #Gujrat #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Dnnuwogz6x
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 19, 2022