
भोपाल । छोटे पर्दे की तुलसी के किरदार से लेकर अब आक्रामक केंद्रीय मंत्री तक का सफर पूरा करने वाली स्मृति ईरानी रविवार को भोपाल में एक बार फिर अपने उसी चिर-परिचित अंदाज में नजर आईं जिसके लिए उन्हें जाना जाता है। राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत के बाद पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने ममता बैनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के जरिए एक बार फिर राहुल गांधी समेत पूरे गांधी परिवार पर हमला बोला। ईरानी ने आरोप लगाया कि बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान लोकतंत्र की हत्या की गई और सत्ताधारी TMC का “मौत का खेला” दुनिया भर ने देखा, उसके बाद भी आखिर गांधी परिवार और खासतौर से राहुल गांधी क्यों इस पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन करना चाहते हैं।
आरोप लगाया, फिर पत्रकारों ने पूछे सवाल तो चली गईं
स्मृति ईरानी ने रविंद्र भवन में बाल कल्याण विषय पर आयोजित एक कार्यशाला में शिरकत के बाद पत्रकारों से अपने मन की बात कही। उन्होंने बाल कल्याण के लिए केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बंगाल के मुद्दे पर अपनी बात कही। इसके बाद जब अन्य राजनीतिक और सम-सामायिक सवाल पूछे गए तो वे सवालों का बगैर जवाब दिए ही चली गईं। पत्रकारों ने उनसे महंगाई, एलपीजी के दाम, दिल्ली में बाढ़ के हालात के साथ ही अन्य विषयों पर सवाल पूछे थे। इस गोष्ठी में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ मुंजपरा महेंद्र भाई भी शामिल हुए।
#भोपाल : विवादों में घिरीं केंद्रीय मंत्री #स्मृति_ईरानी, मंच से उतकरकर #गोद लिए #बच्चों की पहचान उजागर करने पर #कांग्रेस ने जताई #आपत्ति, #कानून के अनुसार गोद लिए बच्चे की नहीं उजागर की जा सकती पहचान, मप्र #बाल_अधिकार_संरक्षण आयोग के चेयरमेन #द्रविंद्र_मोरे ने भी स्वीकारी गलती… pic.twitter.com/yEbuVz4QzQ
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 9, 2023
गोद लिए बच्चों की पहचान उजागर कर विवादों में घिरीं
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जब मीडिया और कैमरों के सामने मंच से उतरकर गोद लिए बच्चों और उनके परिवार के लोगों से मुलाकात की तो एक नया विवाद खड़ा हो गया। गोद लिए बच्चो की पहचान उजागर करने पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने आपत्ति जताते हुए मंत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई। नियम के अनुसार गोद लिए बच्चे की पहचान उजागर नहीं की जा सकती, लेकिन आज के कार्यक्रम में यह नियम तार-तार हो गया। हालांकि कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग के चेयरमैन द्रविंद्र मोरे से सवाल किया गया तो उन्होंने गलती स्वीकारी, लेकिन वे भी मानवीय भावनाओं का हवाला देकर मंत्री ईरानी का बचाव करते रहे।
मामा के राज में “मौसी” कहलाना सुखद
वत्सल भारत नाम के इस कार्यक्रम में स्मृति का स्वागत उन्हें बच्चों की मौसी बताते हुए किया गया। इसके बाद मंच से बोलते समय ईरानी ने कहा कि मामा के शहर में मौसी के उल्लेख का मैं अभिनंदन करती हूं। इस दौरान उन्होेंने मंच से उतरकर बच्चे गोद लेने वाले तीन दंपतियो और बच्चों से मुलाकात की, इस दौरान एक बालिका का जन्मदिन होने पर उसे दुलार भी किया। कार्यक्रम में मंच पर 25 मिनट 50 सेकंड लंबे अपने संबोधन के दौरान स्मृति ने ये अहम बातें कहीं।
- हर जिले में बाल कल्याण समिति के दफ्तर बना कर देगा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
- 10 साल पहले तक देश भर में लगभग सालाना 9000 बच्चों को संरक्षित किया जाता था, अब लगभग 65000 बच्चों का संरक्षण हो रहा है
- पॉक्सो एक्ट के तहत बलात्कार का शिकार हुई युवतियों को 4000 रूपए प्रतिमाह दिया जाएगा, ये राशि पीड़िता को 23 साल की आयु तक मिलेगी
- लाडली लक्ष्मी योजना का किया जिक्र, एमपी में अब तक 43 लाख बेटियां बनी है लडली लक्ष्मी,
- चाइल्डलाइन 1098 को अब राज्य सरकार के अधीन रखा जाएगा , ताकि स्थानीय स्तर पर तत्काल मदद मिल सके, बच्चा जहां से भी फोन करेगा उसकी जियो टैगिंग से हेल्पलाइन को तत्काल जानकारी मिल जाएगी
#भोपाल : हर जिले में #बाल_कल्याण_समिति के दफ्तर बना कर देगी #केंद्र_सरकार। 10 साल पहले तक देश भर में लगभग 8 से 9000 बच्चों को #संरक्षित किया जाता था, अब लगभग 65 हजार #बच्चों का संरक्षण हो रहा है : #स्मृति_जुबिन_ईरानी, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री | #Bhopal #SmritiIrani… pic.twitter.com/vKAX9KQOau
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 9, 2023
ये भी पढ़ें – NDA में शामिल हो सकते हैं रामविलास पासवान के बेटे चिराग, पटना में मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय