ताजा खबरराष्ट्रीय

NDA में शामिल हो सकते हैं रामविलास पासवान के बेटे चिराग, पटना में मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय

पटना। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार की राजनीति में भी सुगबुगाहट तेज हो गई है। जमुई सांसद व लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान NDA में शामिल होंगे या नहीं इस पर संशय अभी बरकरार है। एनडीए में शामिल होने की अटकलों के बीच चिराग पासवान ने रविवार को अपनी पार्टी की बैठक बुलाई। वहीं चिराग पासवान द्वारा भाजपा के सामने रखी गई डिमांड पूरी होने पर वे NDA में शामिल हो सकते हैं।

चिराग ने भाजपा के सामने रखी ये शर्त

चिराग पासवान ने रविवार को अपनी पार्टी की बैठक बुलाई थी। इस मीटिंग में पार्टी पदाधिकारियों ने चिराग को गठबंधन में शामिल होने का फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया। बैठक से पहले चिराग से उनके आवास पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मुलकात की। चिराग ने बीजेपी के सामने गठबंधन से पहले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए सीटें तय करने की शर्त रखी है। दावा किया जा रहा है कि, वह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में बतौर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शामिल हो रहे हैं। उनके लिए कौन-सा विभाग तय होगा, अब सिर्फ इसकी डील बाकी है।

मीटिंग के बाद क्या बोले नित्यानंद राय

चिराग पासवान से मिलने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि, हमारा संबंध अटूट है। जब हम मिलते हैं तो हमेशा अच्छा लगता है। राम विलास पासवान और बीजेपी ने लोगों के कल्याण के लिए काम किया है। राज्य सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा बिहार में जंगल राज आ गया है। महागठबंधन के नेता प्रधानमंत्री के लोकप्रियता और काम से घबरा गए हैं। उन्हें नीति, सेवा और नेतृत्व के बारे में पीएम मोदी से सीखना चाहिए।

हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे चिराग

रामविलास पासवान की जयंती पर चिराग ने ऐलान किया था कि, वह साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में हाजीपुर लोकसभा सीट से लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया कि, यह मेरे पिता की विरासत है और मैं इसका उत्तराधिकारी हूं। वहीं रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस का कहना है कि, मैं तो वहां का सांसद हूं और बड़े भाई ने हाजीपुर सीट मुझे दी थी। इसलिए यहां से लोकसभा चुनाव तो मैं ही लडूंगा।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button