
परभणी। महाराष्ट्र के परभणी में अंबेडकर स्मारक में तोड़फोड़ के विरोध में बुलाए गए बंद के दौरान बुधवार को हिंसा भड़क गई। प्रदर्शन के दौरान दुकानों और गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं सामने आईं। स्थिति काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठीचार्ज भी करना पड़ा। प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है।
अंबेडकर स्मारक में तोड़फोड़ से भड़की हिंसा
महाराष्ट्र के परभणी रेलवे स्टेशन के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति ने बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के पास रखी संविधान की प्रतिकृति को मंगलवार को क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपी सोपन दत्ताराव पवार (45) को घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बुरी तरह पीटा, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के विरोध में बुधवार को परभणी बंद बुलाया गया, जिसके दौरान हिंसा भड़क उठी।
इलाके में तनावपूर्ण माहौल
बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने दुकानों, वाहनों और रिहायशी इमारतों पर पत्थरबाजी की। कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं भी हुईं, जिससे शहर में तनाव बढ़ गया। उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया।
हिंगोली में भी हुई हिंसा
परभणी से सटे हिंगोली जिले में भी हिंसा की खबरें सामने आई हैं। प्रशासन ने इन इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
प्रदर्शनकारियों ने की फांसी की मांग
प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के लिए फांसी की सजा की मांग की है। वहीं, प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। धारा 144 लागू करते हुए लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है।
ये भी पढ़ें- MP Weather Update : हिल स्टेशन पचमढ़ी में जमी बर्फ, सीजन की सबसे सर्द रात, इंदौर में 5 डिग्री लुढ़का पारा