
शनिवार को जबलपुर दौरे पर आए कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि केंद्र और उसके बाद राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दामों में की गई कटौती का फायदा किसानों को भी मिल रहा है। आम आदमी को तो इससे राहत मिली ही है पर किसान भी इससे लागत में कमी ला सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कृषि विश्विविद्यालय के वैज्ञानिकों को जल्द ही सातवां वेतनमान दिया जाएगा।
जमाखोरों पर हुई कार्रवाई
कृषिमंत्री ने कहा कि प्रदेश के किसानों के लिए पर्याप्त खाद उपलब्ध है। सहकारी संस्थानों से लेकर व्यापारियों तक खाद का स्टॉक रखा है। हालांकि, कई जगहों पर जमाखोरों द्वारा खाद को रोककर किल्लत पैदा करने जैसी बातें भी सामने आई थीं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई और उनके प्रयासों को सफल नहीं होने दिया।
ये भी पढ़ें : क्राईस्ट चर्च गर्ल्स स्कूल की दीवार से भिड़ी तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक, युवती की मौके पर मौत
व्यापारियों से भी मिल रही खाद
कृषि मंत्री ने आगे कहा कि खाद वितरण का अधिकार सिर्फ सहकारी संस्थानों को नहीं दिया है। उनके पास 75 फीसदी का स्टॉक रखा गया है, बाकी 25 फीसदी व्यापारियों को उपलब्ध कराई गई है, ताकि किसान उन से सीधे तौर पर खाद ले सकें।
जल्द मिलेगा सातवां वेतनमान
कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों और प्रोफेसरों के सातवें वेतनमान को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि उन्हें हर हाल में सातवां वेतनमान मिलना चाहिए। इस संबंध में मैंने अपनी नोटशीट भी विभाग को भेज दी है। उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें सातवां वेतनमान दिया जाएगा।
आज जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और जबलपुर सांसद श्री @MPRakeshSingh जी से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की, इस दौरान कृषि एवं जनता से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। pic.twitter.com/gtQauDNKDf
— Kamal Patel (@KamalPatelBJP) November 6, 2021