
मंदसौर के मल्हारगढ़ नगर में प्राचीन रामदेव मंदिर में सोमवार को बाबा रामदेव जी का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने अखाड़े में तलवार से हैरतअंगेज करतब दिखाए।
#मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री #जगदीश_देवड़ा मल्हारगढ में बाबा रामदेव मेले अखाड़े में तलवार से करतब दिखाते हुए। देखें #वीडियो@JagdishDevdaBJP @BJP4MP #PeoplesUpdate pic.twitter.com/1EujtD5cDK
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 29, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बता दें कि जिले में सोमवार को बाबा रामदेव जन्मोत्सव की धूम रही। बाबा रामदेव जी की शोभायात्रा में मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री व मल्हारगढ़ विधायक जगदीश देवड़ा भी शामिल हुए। मंत्री देवड़ा यहां अखाड़ा कलाकारों के हैरतअंगेज करतबों के बीच तलवार से करतब दिखाते नजर आए। जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
मंत्री ने करतब दिखाकर जीता सबका दिल
वीडियो में देख सकते हैं कि मंत्री देवड़ा ने हाथों में तलवार लिए अखाड़े का प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि इससे पहले भी मंत्री देवड़ा के अखाड़ा प्रदर्शन के इस तरह के वीडियो सामने आ चुके। मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज अखाड़े में अपने करतब दिखाकर सबका दिल जीत लिया।
ये भी पढ़ें: VIDEO : ओंकारेश्वर में नहर की दीवार से टकराई श्रद्धालुओं से भरी बस, 10 लोग घायल; दीवार ने बचा ली सभी की जान