भोपालमध्य प्रदेश

MP के मंत्री बयान देकर मुकरे: मंत्री बिसाहूलाल ने महिलाओं को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान पर माफी मांगी

मप्र के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि ठाकुर-ठकार लोग अपनी महिलाओं को घर की कोठड़ी में बंद रखते हैं। उन्हें पकड़कर बाहर निकालने की जरूरत है। इस मसले पर उनका काफी विरोध हो रहा था। करणी सेना ने तो उनका मुंह काला करने की धमकी तक दे दी थी। शुक्रवार रात को उन्होंने अपने बयान पर माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी समुदाय को नीचा दिखाना नहीं था।

महिलाओं के लिए बोली थी ये बात

मप्र के अनूपनगर में एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कहा, ‘ठाकुर-ठाकर जैसी ऊंची जाति के लोग अपनी औरतों को कोठड़ी में बंद करके रखते हैं। बाहर निकलने ही नहीं देते और समाज में काम नहीं करने देते हैं। ठाकुरों और अन्य बड़े लोगों की महिलाओं को उनके घरों से बाहर निकाला जाना चाहिए और समानता सुनिश्चित करने के लिए समाज में काम करना चाहिए।’

किसी जाति के बारे में कुछ नहीं बोला: मंत्री सिंह

अपने बयान के बाद लोगों और विपक्षी नेताओं के निशाने पर आने के बाद उन्होंने सफाई दी। मीडिया से बात करते हुए सिंह ने कहा, मैंने वह बात विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के पदाधिकारियों के लिए बोली थी। प्रदेश के लोगों के संबंध में मैंने कोई बात नहीं बोली। न ही मैंने किसी जाति के बारे में कुछ बोला। अगर इसके बाद भी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है या दुख हुआ है तो मैं अपने बयान के लिए क्षमा मांगता हूं।

ये भी पढ़े:  सूरत: रंगाई मिल में लगी भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

संबंधित खबरें...

Back to top button