ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

खनिज ब्लॉक की नीलामी में MP को प्रथम पुरस्कार : CM ने कहा- प्रदेश का खनन उद्योग अर्थव्यवस्था को समृद्ध करने में अपना महत्‍वपूर्ण योगदान देगा

भोपाल। द्वितीय राष्ट्रीय राज्य खनन मंत्रियों के सम्मेलन में मध्य प्रदेश सम्मानित हुआ। 29 खनिज ब्लॉक की 100 % नीलामी के लिए मध्य प्रदेश ने प्रथम स्थान हासिल किया। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय राज्य खनन मंत्रियों के सम्मेलन में केंद्रीय कोयला खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और खनिज संसाधन विभाग की टीम को अवॉर्ड दिया।

इस अवसर पर सीएम ने कहा, ‘खनिज संपदा के क्षेत्र में निजी क्षेत्रों को जोड़कर केंद्र सरकार ने एक नई पहल की है। इससे नई संभावनाएं बनेंगी। हमारा प्रयास रहेगा कि माइनिंग के क्षेत्र में हम ओडिशा के नक्शे-कदम पर चलें। ऑक्शन के नियम के लिए ही हमको पहला पुरस्कार मिला है। ये केंद्र सरकार की नई नीति के तहत संभव हुआ है।’

मील का पत्थर साबित होगा यह सम्मेलन : सीएम

सीएम ने कहा, संस्कार, संस्कृति, सभ्यता और संपदा की भूमि मध्य प्रदेश में देशभर के अलग-अलग सेक्टर से आए सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। आज का यह सम्मेलन निश्चित रूप से मध्य प्रदेश में खनन के क्षेत्र में बढ़ोतरी के लिए मील का पत्थर साबित होगा। ‘मैं यह मानता था कि माइनिंग विभाग काजल की कोठरी है। इसमें न जाने क्या होता होगा? इस कार्यक्रम में शामिल होने तक यही सोचता रहा, लेकिन केंद्रीय खनन विभाग की प्लानिंग के बारे में जानकारी मिलने पर भरोसा हुआ है कि पारदर्शिता का काम तेज हुआ है।

सीएम ने व्यक्त की प्रसन्नता

सीएम डॉ. यादव ने इस बात प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एक्स पर लिया, ”फिर नम्‍बर 1 बना अपना मध्‍यप्रदेश… भारत में 29 खनिज ब्लॉकों की नीलामी कर मध्‍यप्रदेश ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर हम सभी को गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि के लिए मैं सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं एवं खान मंत्रालय का अभिनंदन करता हूं।” मुझे पूर्ण विश्‍वास है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्‍य प्रदेश का खनन उद्योग निरंतर भारत की अर्थव्यवस्था को समृद्ध करने में अपना महत्‍वपूर्ण योगदान देता रहेगा। आज भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में केंद्रीय खान मंत्री प्रहलाद जोशी की अध्यक्षता में आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय राज्य खनन मंत्रियों के सम्मेलन में सहभागिता की एवं भारत में 29 खनिज ब्लॉकों की नीलामी कर मध्‍यप्रदेश को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अवॉर्ड प्राप्‍त किया। सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

प्रदर्शनी का किया अवलोकन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्यों के खनिज मंत्रियों के दूसरे सम्मेलन के अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे सभागार परिसर, भोपाल में केंद्रीय खान मंत्रालय द्वारा “माइनिंग एंड बियोंड” विषय पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, जिला खनिज प्रतिष्ठान सहित देश की प्रमुख खनन कंपनियों, निजी एजेंसियों और स्टार्ट-अप्स द्वारा अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ये भी पढ़ें- SDM की दादागिरी पर कार्रवाई : CM डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर निलंबित, युवकों से की थी मारपीट

संबंधित खबरें...

Back to top button