इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Milk Price Hike : इंदौर में आज से खुला दूध हुआ महंगा… 3 रुपए प्रति लीटर का इजाफा

इंदौर। महंगाई की मार झेल रही आम जनता को फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 1 मार्च 2023 से खुले दुध के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है। दूध की कीमतों में तीन रुपए का इजाफा किया गया है। मध्य प्रदेश दुग्ध व्यवसायी संघ ने पशुधन, खली, भूसा आदि के दाम को देखते हुए यह फैसला लिया है। वहीं, दुग्ध उत्पादकों को अब ज्यादा भाव मिलेगा।

इतने रुपए पहुंचे दूध के दाम

दूध के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब बंदी में 57 रुपए और दुकानों पर 61 रुपए प्रति लीटर में दूध मिलेगा। इससे पहले एक सितंबर से दूध के भाव में वृद्धि की गई थी।

उत्पादन खर्च में हुई वृद्धि

इंदौर दूध विक्रेता संघ अध्यक्ष भरत मथुरावाला ने बताया कि दूध विक्रेता कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रमुख रूप से पशु आहार की बढ़ती कीमतों और दूधारू पशुओं की कीमतों में अत्यधिक वृद्धि होने के कारण दूध की उत्पादन लागत मूल्य में वृद्धि हुई है, जिसकी वजह से दूध के भाव भी बढ़ रहे हैं। भरत मधुरावाला ने आगे बताया कि हम शहर में दूध की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए दूध को फैट प्रणाली से लेते हैं। अभी तक हम दुग्ध उत्पादकों से 8 रुपए प्रति फैट के हिसाब से दूध ले रहे थे। अब इसे 8.40 पैसे के हिसाब से लेंगे। हम करीब 6 फैट का दूध लेकर उपभोक्ता को उपलब्ध करवाते हैं। इस तरह से दूध उत्पादक को 2.40 पैसे प्रति लीटर का फायदा होगा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button