अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

माइक जॉनसन फिर बने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर

तीन मतों के मामूली अंतर से मिली जीत, 100 साल में सबसे कम बहुमत से जीता चुनाव

वॉशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी के नेता और सांसद माइक जॉनसन शुक्रवार को तीन मतों के मामूली अंतर की जीत के साथ अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर फिर से चुने गए। रिपब्लिकन पार्टी के पास सदन में 219 सीट हैं, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी के पास 215 सीट हैं। लुइसियाना के चौथे ‘कांग्रेशनल डिस्ट्रिक्ट’ का प्रतिनिधित्व करने वाले 52 वर्षीय जॉनसन को 218 वोट मिले, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी के हकीम जेफ्रीज को 215 वोट मिले। ज्ञात हो कि स्पीकर बनने के लिए 218 वोट जरूरी होते हैं।

डोनाल्ड ट्रम्प का सपोर्ट हासिल

जॉनसन को नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का भी सपोर्ट हासिल था। हालांकि ट्रम्प के सपोर्ट के बाद भी उन्हें जीत के लिए मशक्कत करनी पड़ी। शुरुआत में उनकी रिपब्लिकन पार्टी के ही 3 सांसदों ने उनका सपोर्ट करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद जॉनसन ने बहुमत हासिल करने के लिए 45 मिनट तक लॉबिंग की। तब जाकर उन्हें 2 रिपब्लिकन सांसदों का सपोर्ट मिला, जिससे वो बहुमत हासिल कर पाए। माइक जॉनसन को 2023 में भी इसी हाउस का स्पीकर चुना गया था।

भारत की यात्रा पर जाएंगे एनएसए सुलिवन, व्हाइट हाउस ने दी जानकारी

अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन पांच और छह जनवरी को भारत की यात्रा पर जाएंगे, जहां वह अपने समकक्ष अजीत डोभाल और अन्य शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। उनकी भारत यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब जो बाइडन प्रशासन का चार साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे और उनके कार्यकाल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का पद सांसद माइकल वाल्ट्ज संभालेंगे। सुलिवन, पद छोड़ने से पहले भारत की अपनी इस यात्रा के दौरान दिल्ली के आईआईट) में भारत-केंद्रित विदेश नीति पर भाषण भी देंगे। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन पांच और छह जनवरी को भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक के लिए भारत की यात्रा पर जाएंगे। उन्होंने कहा,बैठक में भारत के साथ हमारी साझेदारी के व्यापक मुद्दों पर चर्चा होगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button