
पणजी। भारतीय नौसेना के एक लड़ाकू विमान का नियमित उड़ान भरने से ठीक पहले मंगलवार दोपहर को गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट पर टैक्सीवे पर टायर फट गया। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि टायर फटने के कारण विमान मिग-29के टैक्सीवे पर फंस गया, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। घटना के परिणामस्वरूप अधिकारियों ने एयरपोर्ट के रनवे को शाम चार बजे तक परिचालन के लिए बंद कर दिया, जिससे यात्री उड़ानों की सेवाएं प्रभावित हुईं।
उड़ान से पहले फटा मिग-29के का टायर
नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा- जब विमान अपनी नियमित उड़ान से पहले टैक्सीवे पर था, तब उसका टायर फट गया। दमकल और अन्य सेवाओं के कर्मियों को तुरंत वहां भेजा गया। उन्होंने कहा कि एकल पायलट वाले विमान को टैक्सीवे से दूर ले जाया जाएगा। अधिकारी ने घटना का समय नहीं बताया। दक्षिण गोवा जिले में स्थित डाबोलिम एयरपोर्ट नौसैन्य बेस आईएनएस हंस का हिस्सा है। इस सुविधा का उपयोग नौसेना के विमानों द्वारा दिन के निश्चित समय के दौरान किया जाता है।
डाबोलिम एयरपोर्ट के निदेशक एस वी टी धनंजय ने कहा- घटना के परिणामस्वरूप, एयरपोर्ट के रनवे को शाम चार बजे तक संचालन के लिए बंद कर दिया गया है। 10 उड़ानों की सेवाएं प्रभावित हुईं। कुछ उड़ानों को मोपा में मनोहर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया।
ये भी पढ़ें- समंदर का नया सिकंदर… नौसेना में शामिल हुआ INS Imphal, दुश्मनों का करेगा खात्मा; जानें इसकी खासियतें