
हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ में भारतीय वायुसेना का मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया। पुलिस के मुताबिक, पायलट सुरक्षित है। फाइटर जेट बहलोल नगर इलाके में एक घर पर गिरा। जिसके चलते इस घर में रहने वाली 3 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मिग ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी।
इससे पहले जुलाई 2022 में राजस्थान के बाड़मेर के पास एक ट्रेनिंग उड़ान के दौरान मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में भारतीय वायु सेना (IAF) के दो पायलट शहीद हो गए थे।
मृतकों के नाम
मृतकों के नाम बशोकौर (45), बंतो (60) और लीला देवी (55) हैं। वहीं हादसे में सरोज (18, विमला (19) और वीरपाल कौर (32) घायल हुई हैं। इसके अलावा पायलट राहुल अरोड़ा (25) ने पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचाई। उन्हें सूरतगढ़ भेजा गया है। हादसे में 2 मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
#WATCH | Indian Air Force MiG-21 fighter aircraft crashed near Hanumangarh in Rajasthan. The aircraft had taken off from Suratgarh. The pilot is safe. More details awaited: IAF Sources pic.twitter.com/0WOwoU5ASi
— ANI (@ANI) May 8, 2023
5-5 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा
महिलाओं के परिजन शव रखकर सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग पर अड़ गए थे। जिसके बाद मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की गई है, जबकि नौकरी के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। जिसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
राजस्थान में मिग-21 क्रैश की पहली दुर्घटना
राजस्थान में मिग-21 एयरक्राफ्ट क्रैश होने की पहली दुर्घटना 5 जनवरी 2021 को हुई थी। ये हादसा राजस्थान के सूरतगढ़ में हुआ था। इसके बाद 28 जुलाई 2022 को मिग-21 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलट विंग कमांडर शहीद हो गए थे। 28 जनवरी 2023 को फिर से एक विमान भरतपुर में हादसे का शिकार हुआ था।