अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा बयान, गाजा पट्टी पर होगा अमेरिका का कब्जा, बोले- इससे वहां शांति आएगी!

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अक्सर अपने तीखे बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। हाल  उन्होंने गाजा पट्टी को लेकर एक बयान दिया है। मंगलवार को व्हाइट हाउस में इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा कि ‘अमेरिका गाजा पट्टी पर कब्जा कर लेगा। साथ ही हम उस इलाके में अपने सैनिकों को तैनात करेंगे।’ उनके इस बयान से मिडिल ईस्ट में खलबली मच गई है। 

इससे मिडिल ईस्ट में स्थिरता और शांति आएगी- ट्रंप 

अपने बयान में ट्रंप ने कहा कि गाजा पट्टी में अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी का मतलब लंबे समय तक वहां नियंत्रण बनाए रखना होगा। उनका मानना है कि इससे मिडिल ईस्ट में स्थिरता और शांति आएगी। ट्रंप ने यह भी दावा किया कि गाजा पट्टी में बम और हथियार मौजूद हैं, जिन्हें नष्ट किया जाएगा।

ट्रंप के बयान को हमास के अधिकारी ने बताया बेतुका

जहां ट्रंप का बयान सुर्ख़ियों में है, वहीं हमास के अधिकारी सामी अबू ज़ुहरी ने उनके बयान को बेतुका बताया है। उन्होंने कहा कि- ‘गाजा पट्टी पर कब्जा करने के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी हास्यास्पद है। अमेरिका के इस फैसले से मिडिल ईस्ट में अस्थिरता आएगी।     

ट्रंप से मिले इजरायल के प्रधानमंत्री 

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की। व्हाइट हाउस में ट्रंप ने नेतन्याहू का स्वागत किया। इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच हमास के साथ संघर्ष विराम को लेकर अहम बातचीत हुई।

संबंधित खबरें...

Back to top button