
छतरपुर। जिले के बमनौरा थाना क्षेत्र में पुराने विवाद के कारण गांव के ही दो लोगों ने एक अधेड़ व्यक्ति का अपहरण कर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। जानकारी लगते ही घायल के परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन अस्पताल लाते समय रास्ते में अधेड़ ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने बमनौरा थाना पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं।
यह है घटनाक्रम
बमनौरा के निवासी गोविंददास कुशवाहा ने बताया कि गांव के ही अंतू और परशु से उनके परिवार का पुराना जमीनी विवाद चल रहा है। रविवार सुबह दोनों उसके घर आए और पिता नाथूराम कुशवाहा को जबरन अपनी गाड़ी पर बैठाकर ले गए। दोनों ने गांव से कुछ दूर ले जाकर नाथूराम के साथ लाठी-डंडों और कट्टे की बट से जमकर मारपीट की। इस कारण नाथूराम बुरी तरह घायल हो गया।
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन गंभीर अवस्था में नाथूराम को थाने ले गए। गोविंद के मुताबिक करीब डेढ़ घंटे तक पुलिस ने उन्हें थाने में रोककर रखा, लेकिन उसके बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद घायल नाथूराम को परिजन बड़ा-मलहरा अस्पताल लाए जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल छतरपुर रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही नाथूराम की मौत हो गई।
#छतरपुर। पुराने #विवाद के चलते अधेड़ के #मारपीट, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा #दम, परिजनों ने बमनौरा थाना #पुलिस पर लगाए कार्रवाई न करने के #आरोप, देखें VIDEO || #ChhatarpurPolice #Bamnaurapolicestation #Hatya@mppolice #Peoplesupdate pic.twitter.com/mHY1Pu7EuQ
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 10, 2023
पीएम के बाद परिजनों को सौंपा शव
फिलहाल, नाथूराम के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में बमनौरा थाना पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं।
(इनपुट- अंकुर यादव)