
टेक डेस्क। आज टेक्नोलॉजी की दुनिया में बहुत से ऐसे एप हैं, जो वीडियो कॉल की सेवाएं प्रदान करते हैं। आज के दौर में वीडियो कॉल बहुत आम बात हो चुकी है। लेकिन एक समय ऐसा नहीं था। वीडियो कॉल की दुनिया में नॉस्टेल्जिया का रूप ले चुके ‘स्काइप’ की मियाद अब पूरी हो चुकी है। दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनी Microsoft ने आधिकारिक रूप से अपने लोकप्रिय वीडियो कॉलिंग और चैटिंग प्लेटफॉर्म Skype को बंद करने की घोषणा कर दी है।
Microsoft Teams को बढ़ावा देना चाहती है कंपनी
कंपनी के अनुसार, 5 मई 2025 से यह सेवा पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। इसके साथ ही Microsoft अब अपनी नई कम्युनिकेशन और कोलेबोरेशन सर्विस ‘Microsoft Teams’ को प्रमोट करने पर फोकस कर रहा है।
कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा, “हम अपने फ्री कंज्यूमर कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म को सरल बना रहे हैं ताकि यूजर्स को बेहतर सेवाएं मिल सकें। इसी के तहत, हम मई 2025 में Skype को रिटायर कर रहे हैं और अपने आधुनिक कम्युनिकेशन हब, Microsoft Teams (Free) पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।”
Microsoft लंबे समय से अपने कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म Teams को प्रमोट कर रहा है। महामारी के दौरान यह प्लेटफॉर्म तेजी से लोकप्रिय हुआ और अब कंपनी इसे Skype के विकल्प के रूप में पेश कर रही है। Teams न केवल व्यक्तिगत चैट और कॉलिंग के लिए, बल्कि ऑफिस वर्क, मीटिंग्स और कोलेबोरेशन टूल्स के लिए भी अधिक सुविधाजनक प्लेटफॉर्म बन चुका है।
Skype से Microsoft Teams पर शिफ्ट होने की प्रक्रिया शुरू
Microsoft ने यह भी बताया कि अगले तीन महीनों में Skype यूजर्स को धीरे-धीरे Teams पर शिफ्ट किया जाएगा। कंपनी ने Teams के लॉन्च के बाद से ही यूजर्स को इस नए प्लेटफॉर्म पर आने के लिए प्रेरित किया था, लेकिन अब इसे अनिवार्य कर दिया गया है। Microsoft का कहना है कि Skype यूजर्स अपने मौजूदा अकाउंट से सीधे Microsoft Teams में लॉग इन कर सकते हैं। लॉगिन करने के बाद उनकी सभी चैट्स, कॉन्टैक्ट्स और डेटा अपने आप Teams में ट्रांसफर हो जाएंगे, जिससे वे वहीं से बातचीत जारी रख सकते हैं जहां उन्होंने छोड़ा था।
Skype यूजर्स के पास दो विकल्प
Skype बंद होने के बाद यूजर्स के पास दो विकल्प होंगे,
- Microsoft Teams पर फ्री में मूव करना: मौजूदा Skype लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके यूजर्स आसानी से Teams में लॉग इन कर सकते हैं। लॉग इन करते ही उनकी सभी चैट्स, कॉन्टैक्ट्स और डेटा ऑटोमैटिक रूप से Teams में ट्रांसफर हो जाएंगे।
- Skype डेटा एक्सपोर्ट करना: जो यूजर्स Microsoft Teams पर शिफ्ट नहीं होना चाहते, वे अपने Skype चैट्स, कॉन्टैक्ट्स और कॉल हिस्ट्री को एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
Microsoft ने 5 मई 2025 तक Skype और Teams को साथ-साथ इस्तेमाल करने की अनुमति दी है, ताकि यूजर्स के पास माइग्रेशन का पर्याप्त समय हो।
Skype की पेड सर्विस भी होगी बंद
Microsoft ने यह भी स्पष्ट किया कि नए यूजर्स के लिए Skype की पेड सर्विसेज बंद की जा रही हैं। इसके तहत Skype Credit और कॉलिंग सब्सक्रिप्शन जैसे फीचर्स पूरी तरह बंद हो जाएंगे। हालांकि, 5 मई 2025 के बाद भी पेड यूजर्स Skype Dial Pad को Skype वेब पोर्टल या Microsoft Teams के जरिए एक्सेस कर सकेंगे।
One Comment