ताजा खबरराष्ट्रीय

Jammu Kashmir Election : आतंकी अफजल गुरु का भाई लड़ेगा चुनाव, जम्मू -कश्मीर के रण में नजर आएंगे अलगाववादी नेता, पूर्व आतंकवादी और उनके रिश्तेदार

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से चुनावी हलचल तेज हो गई है। घाटी में राजनीति के हालात बदल रहे हैं और सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियां कर रही हैं। वहीं इस बार चुनाव में कई पूर्व आतंकवादी, अलगाववादी नेता और उनके रिश्तेदार चुनावी मैदान में है। वहीं संसद हमले के दोषी अफजलगुरु का भाई एजाज गुरु भी अपनी किस्मत आजमाएंगे। इसके अलावा सर्जन बरकती, सयार अहमद समेत कई ऐसे अलगाववादी नेता चुनाव में उतर सकते हैं, जो अब तक वोटिंग का बहिष्कार करने की बात करते थे। जम्मू-कश्मीर में तक तीन चरणों में मतदान होंगे।

चुनावों का बहिष्कार करते रहे हैं अलगाववादी

अब तक अलगाववादी नेता चुनावों का बहिष्कार करते रहे हैं। इसीलिए इस बार विधानसभा चुनावों के लिए अलगाववादियों की तैयारी घाटी के राजनीतिक परिदृश्य में एक बड़े बदलाव के तौर पर देखी जा रही है। इन्होंने हाल ही में एक राजनीतिक समूह तहरीक-ए-आवाम का गठन किया है, जो जम्मू-कश्मीर में एक दशक में होने वाले पहले विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेंगे। वे इस समूह के बैनर तले स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। इस समूह में प्रतिबंधित जम्मू-कश्मीर जमात-ए-इस्लामी के पूर्व सदस्य शामिल हैं, जिनमें से कई चुनावी दौड़ में शामिल होने की योजना बना रहे हैं।

अब्दुल रशीद की जीत से प्रभावित अलगाववादी

अलगाववादियों का यह फैसला अब्दुल रशीद शेख (Abdul Rashid Sheikh) की सफलता से प्रभावित था। दरअसल आम चुनाव में अलगाववादी नेता अब्दुल रशीद शेख बारामूला सीट से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे थे। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन जैसे बड़े नेताओं को लोकसभा चुनाव में हराया था। खास बात ये है कि इंजीनियर रशीद के नाम से मशहूर अब्दुल रशीद ने ये जीत जेल में रहते हुए हासिल की थी।

अफजल गुरु का भाई भी लड़ेगा

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु (Afzal Guru) का भाई एजाज अहमद गुरु (Ajaz Ahmad Guru) भी शामिल है। अफजल गुरु को 2001 के संसद हमले में उसकी भूमिका के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद साल 2013 में फांसी दी गई थी। अब एजाज ने विधानसभा चुनाव में उतरने का मन बनाया है।

सर्जन बरकाती भी लड़ेगा चुनाव

चुनाव लड़ने वालों में एक और जाना-माना नाम सर्जन बरकती भी शामिल है। घाटी में आजादी चाचा के नाम से मशहूर सर्जन बरकती वर्तमान में श्रीनगर की जेल में हैं। सर्जन बरकती पर साल 2016 में हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी की हत्या के बाद पत्थरबाजी के विरोध-प्रदर्शन आयोजित करने से संबंधित राष्ट्रविरोधी आरोप हैं। अपने अलगाववादी नारों के लिए ‘कश्मीरी पाइड पाइपर’ के रूप में जाने जाने वाले सर्जन बरकती अगस्त 2023 से जेल में हैं, जबकि उनकी पत्नी को भी नवंबर 2023 में आतंकवाद-वित्तपोषण मामले में गिरफ्तार किया गया था। सर्जन जेल में हैं, इसलिए आने वाले दिनों में उनकी बेटी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव का पर्चा दाखिल करेगी।

सयार अहमद रेशी ने भरा नामांकन पत्र

प्रतिबंधित जमात ए इस्लामी के पूर्व वरिष्ठ सदस्य सयार अहमद रेशी ने कुलगाम विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस संगठन को अलगाववाद को हवा देने वाला बताया जाता है। माना जा रहा है कि अभी इस संगठन के और भी नेता सामने आ सकते हैं जो इस बार चुनावी मैदान मे उतर रहे हैं।

तीन चरणों में होगी वोटिंग

  • जम्मू-कश्मीर में 90 सीटों के लिए 18 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच 3 चरणों में मतदान होंगे।
  • पहले चरण के लिए 18 सितंबर, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और फिर तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोटिंग करवाई जाएगी।
  • नतीजे 4 अक्टूबर 2024 को आएंगे। जीत के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है।
  • जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है।
  • जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, यहां आखिरी बार 2014 में चुनाव हुए थे। जिसके बाद 2018 में BJP-PDP का अलायंस टूटा तो सरकार भंग हो गई।

पहले चरण में इन सीटों पर होगा मतदान

पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डी.एच. पोरा, कुलगाम, देवसर, दूरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवाड़ा, बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़,पैड डेर, नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल।

दूसरे चरण में इन सीटों पर होगा मतदान

कंगन (एसटी), गांदरबल, हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नपोरा, जदीबल, ईदगाह, सेंट्रल शाल्टेंग, बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ, चदूरा, गुलाबगढ़ (एसटी), रियासी, श्री माता वैष्णो देवी, कालाकोट, सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी (एसटी), बुद्धल (एसटी), थन्नामंडी (एसटी), सुरनकोट (एसटी), पुंछ हवेली, मेंढर (एसटी)

तीसरे चरण में इन सीटों पर मतदान

करनाह, त्रेहगाम, कुपवाड़ा, लोलाब, हंदवाड़ा, लंगेट, सोपोर, रफियाबाद, उरी, बारामूला, गुलमर्ग, वागूरा, क्रीरी, पट्टन, सोनावारी, बांदीपोरा, गुरेज (एसटी), उधमपुर पश्चिम, उधमपुर पूर्व, चेनानी, रामनगर (एससी), बनी, बिलावर, बसोहली, जसरोटा, कठुआ (एससी), हीरानगर, रामगढ़ (एससी), सांबा, विजयपुर, बिश्नाह (एससी), सुचेतगढ़ (एससी), आर.एस. पुरा, जम्मू दक्षिण, बाहु, जम्मू पूर्व, नगरोटा, जम्मू पश्चिम

संबंधित खबरें...

Back to top button