ऑटोमोबाइलटेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबर

एडीएएस सेफ्टी फीचर्स के साथ ‘एमजी जेडएस’ ईवी लॉन्च

सिंगल चार्ज पर 461 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देगी कार

नई दिल्ली। एमजी मोटर्स इंडिया ने बुधवार को घरेलू बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कार जेडएस 2023 को लॉन्च कर दिया। इसकी कीमत 27.89 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गयी है। इस कार को एडीएएस लेवल 2 के साथ पेश किया गया है, जो थ्री लेवल सेंसिविटी (लो, मीडियम और हाई) और थ्री लेवल वार्निंग (हैप्टिक, ऑडियो और विजुअल) पर काम करेगा।

इस ई-कार को पॉवर देने के लिए 50.3 किलोवॉट/घंटा की बैटरी का यूज किया गया है, जो सिंगल चार्ज पर 461 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। कंपनी ईवी पर 8 साल की वारंटी दे रही है। इसकी ई-मोटर 173 एचपी की पॉवर देती है, जिसके चलते यह 8.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

तीन वैरिएंट्स में मौजूद

जेडएस ईवी ऑल-एलईडी हॉकआई हेडलैंप और टेल-लैंप और 17-इंच टॉमहॉक अलॉय व्हील से लैस है। यह तीन वैरिएंट्स एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एक्सक्लूसिव प्रो में खरीदी जा सकती है। आईस्मार्ट नेक्स्टजे नरेशन टेक्नोलॉजी से लैस ईवी के इंटीरियर में कई फीचर्स हैं। जैसे 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0-इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 75+ कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ एक डिजिटल की शामिल है।

संबंधित खबरें...

Back to top button