भोपालमध्य प्रदेश

मानसरोवर कम्प्लेक्स के सामने मेट्रो पिलर का लोहे का स्ट्रक्चर गिरा, कोई हताहत नहीं

बुधवार शाम की घटना, घटना के समय रोड पर था ट्रैफिक

भोपाल। मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के सामने बन रहे मेट्रो रूट के एक पिलर का स्ट्रक्चर गिर गया है। इस पिलर के स्ट्रक्चर में कई टन लोहे की रॉड थीं जो नीचे की तरफ झुक गईं। अच्छा यह हुआ कि दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

स्ट्रक्चर गिरने के बाद उस जगह को टीन से कवर कर छुपाने की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि हादसा जेसीबी के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ। जेसीबी के कारण पहले स्ट्रक्चर के सपोर्टर को नुकसान पहुंचा इसके बाद पूरा स्ट्रक्चर नीचे झुक गया। इस दौरान वहां पास में खड़े मजदूरों ने भाग कर जान बचाई। स्ट्रक्चर BRTS लेन में गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। पूरा स्ट्रक्चर नहीं गरने से बड़ी दुर्घटना होने से बची।

संबंधित खबरें...

Back to top button