अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

अमेरिका में 11 लाख बच्चों का मेटा ने चोरी किया डेटा, 33 राज्यों ने कंपनी के खिलाफ दर्ज की शिकायत

न्यूयॉर्क। अमेरिका में माता-पिता की सहमति के बिना 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का डेटा एकत्र करने के मामले में अमेरिका के 33 राज्यों के अटॉर्नी जनरलों के समूह ने संघीय अदालत में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि मेटा इंक 2019 से ही 13 साल से कम उम्र के बच्चों के डेटा को गुपचुप तरीके से एकत्र करता आ रहा था। इस दौरान उसने करीब 11 लाख बच्चों के स्थान, ईमेल, चैट, स्निपेट्स, फोटो व अन्य जानकारियां एकत्र कीं और उसे बाजार के हिसाब से लाभ के रूप में इस्तेमाल किया। मेटा ने गोपनीयता कानून का उल्लंघन किया है और यह बड़े संघीय अपराध की श्रेणी में आता है।

बढ़ेंगी मेटा की मुश्किलें

राज्य बनाम मेटा इंक के इस मामले में यदि मेटा पर आरोप साबित होता है तो मेटा को आर्थिक दंड के रूप में करोड़ों डॉलर या उससे अधिक का सामना करना पड़ सकता है।

आरोप: लत लगाने वाले फीचर तैयार किए, मेटा ने दावा किया, उसके प्लेटफॉर्म सुरक्षित

गौरतलब है कि मार्क जुकरबर्ग के स्वामित्व वाली इस कंपनी के खिलाफ पिछले महीने कैलिफोर्निया की उत्तरी जिला अदालत में भी मुकदमा दायर किया गया था। इसमें कैलिफोर्निया, न्यूयॉर्क, कोलराडो जैसे राज्य शामिल थे। मेटा पर आरोप लगाया गया था कि उसने जानबूझकर ऐसे फीचर तैयार किए, जिनसे बच्चों को लाइक्स की लत लग सके। हालांकि, मेटा ने दावा किया कि उसके प्लेटफॉर्म सुरक्षित हैं। यह निराशाजनक है कि राज्यों ने उसके साथ काम करने के बजाए अदालत का रास्ता चुना।

संबंधित खबरें...

Back to top button