ताजा खबरव्यापार जगत

डिज्नी स्टार और रिलायंस वायकॉम-18 का मर्जर हुआ पूरा, भारत का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट नेटवर्क बना, नीता अंबानी संभालेंगी कमान

नई दिल्ली। डिज्नी स्टार इंडिया और रिलायंस के वायकॉम-18 ने अपने बहुप्रतीक्षित मर्जर की ऐलान कर दिया है। इस मर्जर के बाद दोनों कंपनियों ने भारत के एंटरटेनमेंट सेक्टर में एक नई मिसाल कायम की है। डिज्नी हॉटस्टार और जियो सिनेमा जैसे दो प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म और 120 चैनलों के साथ अब यह देश का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट नेटवर्क बन गया है।

70,352 करोड़ रुपए में हुई डील

डील की कुल कीमत 70,352 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस जॉइंट वेंचर में रिलायंस की 63.16% और डिज्नी की 36.84% हिस्सेदारी होगी। रिलायंस ने इस जॉइंट वेंचर के लिए 11,500 करोड़ रुपए का निवेश किया है। कंपनी की चेयरपर्सन नीता अंबानी होंगी, जबकि वाइस चेयरपर्सन के रूप में उदय शंकर को नियुक्त किया गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इसे भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट उद्योग के लिए एक ‘ट्रांसफॉर्मेशनल एरा’ की शुरुआत बताया।

तीन CEO संभालेंगे अलग-अलग वर्टिकल

इस जॉइंट वेंचर को तीन अलग-अलग CEO लीड करेंगे…

  1. केविन वाज – एंटरटेनमेंट ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख।
  2. किरण मणि – डिजिटल ऑर्गनाइजेशन की जिम्मेदारी संभालेंगे।
  3. संजोग गुप्ता – स्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन का नेतृत्व करेंगे।

2 डिजिटल प्लेटफॉर्म और 120 चैनल

डिज्नी स्टार के 80 चैनल और वायकॉम-18 के 40 चैनल मर्जर के बाद कुल 120 चैनल बन गए हैं। हालांकि, कुछ चैनलों को बंद किए जाने की संभावना है। वहीं, दोनों के पास डिज्नी हॉटस्टार और जियो सिनेमा जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं। जॉइंट वेंचर अब भारत में डिज्नी फिल्मों और प्रोडक्शन को डिस्ट्रीब्यूट करने के एक्सक्लूसिव राइट्स भी रखेगा। 14 नवंबर को दोनों कंपनियों ने यह मर्जर पूरा किया।

क्रिकेट और आईपीएल के अधिकार

वायाकॉम-18 के पास बीसीसीआई द्वारा आयोजित क्रिकेट मैचों के टीवी प्रसारण अधिकार हैं, जबकि डिज्नी स्टार के पास 2027 तक आईपीएल टीवी ब्रॉडकास्ट के अधिकार हैं। रिलायंस के जियो सिनेमा के पास आईपीएल के डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार पहले से मौजूद हैं।

जियो स्टार हो सकता है नए प्लेटफॉर्म का नाम

मर्जर के बाद, जियो सिनेमा और हॉटस्टार को मिलाकर एक नया ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च किया जा सकता है, जिसका संभावित नाम “जियो स्टार” होगा। रिलायंस ने पहले ही JioStar.com डोमेन रजिस्टर करवा लिया है।

75 करोड़ दर्शकों और 5 करोड़ सब्सक्राइबर्स का नेटवर्क

इस मेगा मर्जर के बाद कंपनी के पास 75 करोड़ दर्शकों का विशाल नेटवर्क हो गया है। डिज्नी हॉटस्टार और जियो सिनेमा के कुल 5 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। साथ ही, कंपनी सालाना 30,000 घंटे से ज्यादा टीवी कंटेंट तैयार करती है।

26,000 करोड़ का वार्षिक रेवेन्यू

फाइनेंशियल ईयर 2024 में इस जॉइंट वेंचर का रेवेन्यू 26,000 करोड़ रुपए रहा। यह भारत के एंटरटेनमेंट और मीडिया सेक्टर में मजबूत नेतृत्व स्थापित करेगा।

रिलायंस का बढ़ता वर्चस्व

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 17 लाख करोड़ रुपए से अधिक है, जो हाइड्रोकार्बन, पेट्रोकेमिकल्स, डिजिटल सर्विसेज और रिटेल में पहले से ही अग्रणी है। अब इस मर्जर से रिलायंस ने एंटरटेनमेंट सेक्टर में भी अपना दबदबा स्थापित कर लिया है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली के सराय काले खां चौक का बदला नाम, अब ‘बिरसा मुंडा चौक’ कहलाएगा

संबंधित खबरें...

Back to top button