ऑटोमोबाइल

मर्सिडीज-बेंज ने पेश की फ्यूचरिस्टिक कॉन्सेप्ट सुपरकार

विजन वन-इलेवन में ऊपर की तरफ खुलते हैं दोनों डोर, कार की हाइट सिर्फ 1168 मिमी

नई दिल्ली। मर्सिडीज-बेंज ने ‘मर्सिडीज विजन वन- इलेवन’ फ्यूचरिस्टिक कॉन्सेप्ट कार पेश किया है। कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट सुपरकार को कैलिफोर्निया के कार्ल्सबैड में स्थित मर्सिडीज-बेंज के इंटरनेशनल डिजाइन सेंटर में डिजाइन और डेवलप किया है। यह दो सीट वाली इलेक्ट्रिक हाइपरकार कॉन्सेप्ट मॉडल है। यह मर्सिडीज सी 111 कॉन्सेप्ट कार का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे कंपनी ने 1970 के दशक में पेश किया था। कंपनी ने मर्सिडीज सी 111 कॉन्सेप्ट कार को ट्रिब्यूट देने के लिए इस कार को डेवलप किया है। कंपनी ने मर्सिडीज-बेंज विजन वन-इलेवन कार की हाइट सिर्फ 1168 मिमी रखी है।

एक्सटीरियर : जर्मन लग्जरी कार मेकर कंपनी की इस कार में इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस बहुत ही कम है, जिसके कारण वह जमीन से एकदम चिपकी हुई दिखाई देती है। कार में ग्राउंड क्लीयरेंस कितना मिलता है, इस बारे में अभी कंपनी ने जानकारी नहीं दी है।

इंटीरियर : कार के इंटीरियर को भी फ्यूचरिस्टिक गया बनाया है। कार के केबिन में कंपनी ने बड़ी स्क्रीन दी है, जो ड्राइवर की ओर से पैसेंजर की ओर जाती है। इंटीरियर में व्हाइट, ऑरेंज और सिल्वर कलर का यूज है। कार में दो डोर दिए गए हैं, जो ऊपर की ओर खुलते हैं।

कब लॉन्च होगी : कंपनी इसे कब लॉन्च करेगी? इस बारे में ऑफिशियल तौर पर अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस कार की डिजाइन और फीचर्स का यूज एएमजी इलेक्ट्रिक मॉडल्स में कर सकती है।

कॉन्सेप्ट कार किसे कहते हैं?

कॉन्सेप्ट कार भविष्य में तैयार होने वाली कार का प्रपोजल होती हैं। कंपनी कॉन्सेप्ट कार पेश करके कस्टमर्स को बताती है कि वह भविष्य में किस तरह की कार बनाने के बारे में विचार कर रही हैं। हालांकि, जब कॉन्सेप्ट कार असल में लॉन्च की जाती है तो उसमें कई सारे बदलाव देखने को मिलते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button