
उज्जैन। राज्य शिक्षा केन्द्र मध्य प्रदेश (RSKMP) द्वारा सोमवार को कक्षा 5वीं एवं 8वीं के परिणाम घोषित किए गए हैं। बोर्ड पैटर्न परीक्षा परिणाम खराब आने को लेकर बुधवार को निजी स्कूल संचालकों ने संयुक्त संचालक शिक्षा कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थियों की कॉपी री-चेकिंग कराने की मांग की।
परिणाम घोषित पर जताया असंतोष
गौरतलब है कि राज्य शिक्षा केन्द्र मध्य प्रदेश द्वारा कक्षा पांचवी और आठवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए हैं। जिसमें उज्जैन के परीक्षा परिणाम आशा अनुरूप नहीं आने से विद्यार्थियों और शिक्षकों सहित निजी स्कूल संचालकों में असंतोष व्याप्त है। इसी के चलते बुधवार को शहर के निजी स्कूल संचालकों ने संयुक्त संचालक शिक्षा कार्यालय का घेराव किया और अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
#उज्जैन : कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम खराब आने को लेकर निजी स्कूल संचालकों ने संयुक्त संचालक शिक्षा कार्यालय का घेराव कर सौंपा ज्ञापन। विद्यार्थियों की कॉपी री-चेकिंग कराने की मांग की।@schooledump @Indersinghsjp #MPBoardExam2023 #Student #MPBoardExamResult #MPNews… pic.twitter.com/RL55jQ9Kwf
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 18, 2023
ये भी पढ़ें: RSKMP Board Result 2023 : 5वीं-8वीं में फेल स्टूडेंट्स को एक और मौका, जून में हो सकती है परीक्षा!
कॉपी की री-चेकिंग करने की मांग
निजी स्कूल संचालकों ने दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों की कॉपी की री-चेकिंग करने और दोबारा से परीक्षा आयोजित करने पर विद्यार्थियों को वहीं परीक्षा सेंटर दिए जाने की मांग की, जहां कि वह अध्ययन करता हो। इस मौके पर शहर अध्यक्ष जितेंद्र शिंदे ,सचिव मनीष रावल और संजय पुरोहित सहित बड़ी संख्या में स्कूल संचालक मौजूद थे।
(इनपुट- संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें: महाकाल की नगरी में दिखा अनोखा नजारा, गाजे-बाजे के साथ पहुंचा पुलिस और प्रशासन का अमला, फिर दे-दना-दन तोड़ दिए 6 मकान