
मेरठ। शताब्दीनगर में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में भगदड़ मचने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भगदड़ के दौरान कई महिलाएं और बुजुर्ग के दबने की आशंका है। आज कथा का छठा दिन था और इसमें लगभग 1 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे।
भीड़ के कारण मची भगदड़
दोपहर 1 बजे से शुरू हुई कथा के दौरान लोग जल्दबाजी में पंडाल के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान बाउंसर्स ने श्रद्धालुओं को रोकने की कोशिश की, जिससे धक्का-मुक्की शुरू हो गई। भीड़ बढ़ने के कारण स्थिति बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई।
VVIP मेहमानों की उपस्थिति
कथा में आज इलेक्शन कमीशन के डायरेक्टर के माता-पिता समेत कई VVIP मेहमान भी पहुंचे थे। प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कड़े इंतजाम किए थे, लेकिन श्रद्धालुओं की भारी संख्या के आगे व्यवस्थाएं नाकाफी साबित हुईं।
15 दिसंबर से चल रही कथा
श्री केदारेश्वर सेवा समिति द्वारा 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक शिव महापुराण की कथा आयोजित की जा रही है। कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा रोज दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक प्रवचन दे रहे हैं। हर दिन लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालु कथा में शामिल हो रहे हैं।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 7 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं और 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। कथा स्थल पर महिलाओं और बुजुर्गों के लिए मिनी अस्पताल, स्वच्छ जल और भोजन की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिहाज से 5000 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
ट्रैफिक डायवर्जन लागू
शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने भारी वाहनों के लिए डायवर्जन लागू किया है। 15 से 21 दिसंबर तक शाप्रिक्स मॉल से परतापुर इंटरचेंज तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है।