
इंदौर। भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक अस्पताल के अंदर युवक द्वारा बेसबॉल के बल्ला से तोड़फोड़ की गई। आईसीयू के अंदर डॉक्टर के साथ हाथापाई और अभद्रता की गई है। जहां पर सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है। वहीं आरोपी द्वारा डॉक्टर के साथ अभद्रता करने के बाद मारपीट भी की गई है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला पंजीबद्ध किया गया है।
क्या है मामला ?
डीसीपी आरके सिंह के अनुसार, घटना भंवरकुआं थाना क्षेत्र के गौरव अस्पताल की है। जहां पर आरोपी कुंदन ठाकुर जो कि मेडिकल संचालक है। मेडिकल संचालक और अस्पताल का रुपयों के लेन-देन को लेकर दोनों में विवाद था। जहां पर देर रात कुंदन ठाकुर अस्पताल में बेसबॉल का बल्ला लेकर गया और उसने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी।
#इंदौर : #भंवरकुआं_थाना क्षेत्र में रुपयों के लेन-देन को लेकर #मेडिकल_संचालक ने #अस्पताल में तोड़फोड़ और मारपीट की। #सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना : #आरके_सिंह, डीसीपी#Hospital #MedicalDirector @MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/qH3itMbMzi
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 21, 2023
ICU में डॉक्टर से की हाथापाई
आरोपी द्वारा आईसीयू में जाकर डॉ. इंद्रजीत दिवाकर से हाथापाई की गई और अभद्रता की गई। वहीं घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद आरोपी कुंदन ठाकुर के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। वह सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।