
भोपाल। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग मंगलवार को जनऔषधि केंद्र पहुंचे। यहां मंत्री सारंग ने जनऔषधि केंद्र से दवाएं खरीदी और डिजिटल पेमेंट किया। इसके साथ ही मंत्री सारंग ने जनता से जैनरिक दवाओं के उपयोग और प्रचार-प्रसार की अपील की है।
मंत्री सारंग ने जनऔषधि दिवस मनाया
मंत्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए नवाचार किए हैं। स्वास्थ्य व्यवस्थाएं लोगों को समय पर सस्ते दाम में मिलें, इसके लिए जनऔषधि केंद्र बड़ा प्रकल्प है। आज हम सभी ने जनऔषधि दिवस मनाया। मैं स्वयं भी जनऔषधि केंद्र पहुंचा हूं। मैंने यहां से दवाई खरीदी है। यहां मैंने इन दवाओं का डिटिल पेमेंट किया। औषधि केंद्रों में बाजार की मुकाबले 50 से 90 प्रतिशत तक कम कीमत में दवाएं उपलब्ध हो रही हैं।
#भोपाल : #जन_औषधि_दिवस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री #विश्वास_सारंग ने जनऔषधि केंद्र से दवाएं खरीदी, #डिजिटल_पेमेंट किया। मंत्री सारंग ने जनता से जैनरिक दवाओं के उपयोग और प्रचार-प्रसार की अपील की। कहा- बाजार के मुकाबले 50 से 90 प्रतिशत तक कम कीमत में दवाएं उपलब्ध हो रही हैं।… https://t.co/F1DNJcEX6N pic.twitter.com/XRglCQdK0C
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 7, 2023
पीएम मोदी का जनता को उपहार है। जन औषधि केंद्र के माध्यम से सस्ती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं जनता तक पहुंच रही है। आज मैं जनता से अपील करता हूं कि वह जैनरिक दवाओं का उपयोग करें और इसका प्रचार-प्रसार भी करें।