इंदौर। एमआईजी थाना इलाके में एक एमबीए स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि पढ़ाई का प्रेशर ज्यादा है। ये अब सहन नहीं कर सकता। परिवार का कहना है बेटे ने ऐसा कदम क्यों उठाया, वह समझ नहीं पा रहे हैं। पुलिस का कहना था कि छात्र पढ़ाई के दबाव में था। अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रहे हैं।
एमआईजी पुलिस के मुताबिक, यातायात विभाग में कार्यरत सुरेश चौहान का बेटा ऋषभ चौहान (23) एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार रात वह खाना खाकर कमरे में सोने चला गया। सुबह काफी देर तक बाहर नहीं आया तो परिजन ने खिड़की से झांक कर देखा। अंदर ऋषभ फांसी के फंदे पर लटका दिखा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोर्स्टमॉर्टम के लिए भेजा। कमरे से 6 लाइन का सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है- ‘मैं अब पढ़ाई का प्रेशर सह नहीं सकता हूं। मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं। सभी को मेरा प्यार।’इसके बाद ऋषभ ने परिवार के सभी सदस्यों के नाम लिखे।