ताजा खबरराष्ट्रीय

मयंक की शानदार गेंदबाजी, लखनऊ ने पंजाब किंग्स को 21 रन से हराया

अपने दूसरे मुकाबले में मिली जीत से अंक तालिका में 5वें स्थान पर पहुंची लखनऊ

लखनऊ। भारत को तेज गेंदबाजी में एक नया सितारा मिल गया, जिसने 27 रन देकर 2 विकेट लिए और लखनऊ सुपर जाइंट्स को शनिवार को आईपीएल के मैच में पंजाब किंग्स पर 21 रन से जीत दिलाने में सूत्रधार की भूमिका निभाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने कृणाल पंड्या की आखिरी ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर 8 विकेट पर 199 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज क्विंटोन डिकॉक ने 38 गेंद में 54 रन बनाए, जबकि कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरन ने 21 गेंद में 42 रन की पारी खेली। कृणाल ने दो छक्के और चार चौके लगाकर 22 गेंद में 43 रन बनाए और टीम को दो सौ के पास पहुंचाया। जवाब में मयंक की गेंदबाजी के दम पर लखनऊ ने इस सत्र में पहली जीत दर्ज की। पंजाब की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 178 रन ही बना सकी। उसे लियाम लिविंगस्टोन की कमी चौथे नंबर पर महसूस हुई जो चोट के कारण उस क्रम पर नहीं उतरे। वह 17 गेंद में 28 रन बनाकर नाबाद रहे। मयंक ने पंजाब की पारी के 12वें ओवर में टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद 155.8 किमी प्रति घंटे की रμतार से डाली। जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा उनकी गेंदों का सामना नहीं कर सके। शिखर धवन ने 50 गेंद में 70 और बेयरस्टो ने 29 गेंद में 42 रन बनाए। पावरप्ले में पंजाब का सकोर बिना किसी नुकसान के 61 रन था। धवन ने रवि बिश्नोई को छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं, बेयरस्टो ने कृणाल को दो छक्के लगाकर 11वें ओवर में पंजाब को 100 के पार पहुंचाया। बिश्नोई ने अगले ओवर में सिर्फ तीन रन दिए, जिससे बेयरस्टो ने मयंक की गेंदों को नसीहत देने की सोची और अपना विकेट गंवा बैठेÑ। प्रभसिमरन सात गेंद में 19 रन बनाकर उनका दूसरा शिकार बने। वहीं, जितेश भी उनकी रμतार का सामना नहीं कर पाए। इससे पहले निकोलस पूरन को कप्तानी सौंपकर इस मैच में ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के रूप में खेल रहे केएल राहुल कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए। उन्होंने कैगिसो रबाडा की गेंद पर लेग साइड में μिलक किया और हर्षल पटेल ने दूर से भागते हुए गेंद को पकड़कर थ्रो फेंका, लेकिन राहुल बाल बाल बच गए कि वह गिल्लियां नहीं उड़ा पाए। दूसरे छोर पर डिकॉक खुलकर खेल रहे थे और पहली ही गेंद पर रबाडा को चौका लगाया। अगली गेंद पर उन्होंने बैकवर्ड प्वाइंट सीमा पर छक्का जड़ दिया। राहुल ने अर्शदीप को छक्का लगाया और अगली गेंद पर चौका भी जड़ा। अर्शदीप ने हालांकि उन्हें बैकवर्ड प्वाइंट पर जॉनी बेयरस्टो के हाथों लपकवाकर उनकी नौ गेंद में 15 रन की पारी का अंत किया। देवदत्त पड्डिकल ने दो चौके लगाये लेकिन सैम कुरेन की गेंद पर विकेट गंवा बैठे।

संबंधित खबरें...

Back to top button