
मध्यप्रदेश में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश में एक बार फिर मानसूनी गतिविधियां एक्टिव हुई हैं। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में आज से चक्रवाती घेरा बनेगा, जो 9 सितंबर को कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होगा। जिसके असर से प्रदेश में 9 सितंबर के बाद बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी।
कहां-कितनी बारिश हुई ?
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, सागर एवं भोपाल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई तथा रीवा, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों का मौसम शुष्क रहा। चिचोली में 6, बैहर में 5, पांढुर्ना में 4, करांजिया, बालाघाट, सारंगपुर, मऊ, इंदौर में 3 सेमी. पानी गिरा है।
मौसम विभाग का अलर्ट !
मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम व इंदौर संभागों के जिलों में तथा रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर जिलों में कुछ स्थानों पर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा नीमच व मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- MP Mausam Update : प्रदेश में जल्द एक्टिव होगा नया सिस्टम ! इन 8 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
इन जिलों में बिजली गिरने की संभावना है
मौसम विभाग के अनुसार नर्मदापुरम संभाग के जिलों में तथा सिंगरौली, सीधी, शहडोल, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, रायसेन, सीहोर, भोपाल, धार, इंदौर, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, देवास जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
9 सितंबर से शुरू हो सकता है झमाझम बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार, 8 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है, इससे बारिश की गतिविधियां और तेज होने के आसार हैं। अब 9 और 10 सितंबर को मध्यप्रदेश के दक्षिणी इलाकों इंदौर, जबलपुर, सागर, बैतूल और नर्मदापुरम में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 12 से 14 सितंबर तक प्रदेश के मध्य और ऊपरी इलाकों (भोपाल, सागर, ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड) समेत कई अन्य इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है।