भोपालमध्य प्रदेश

MP Mausam Update : प्रदेश में कई वेदर सिस्टम एक्टिव! इन संभागों और जिलों में बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिला है। बुधवार दोपहर को अचानक राजधानी भोपाल में जोरदार बारिश शुरू हुई। बता दें कि अब तक प्रदेश में सामान्य तौर पर करीब साढ़े 12 इंच बारिश होना चाहिए थी, जबकि 17 इंच बारिश हो चुकी है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, मध्यप्रदेश के मौसम पर कुछ सिस्टम असर डाल रहे हैं। अलग-अलग स्थानों पर बने वेदर सिस्टम के असर से बंगाल की खाड़ी से नमी प्रदेश की ओर आ रही है, जिससे प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश का दौर जारी है।

कहां-कितनी बारिश हुई ?

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल, नर्मदापुरम, इंदौर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा रीवा, जबलपुर, सागर, उज्जैन, ग्वालियर एवं भोपाल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है। सेंधवा में 8, चिचोली, जावरा में 5, मलाजखंड, भीमपुर में 4, ग्वालियर, भगवानपुरा, बुरहानपुर, श्यामपुर में 3 सेमी. पानी गिरा है।

मौसम विभाग का अलर्ट !

मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान शहडोल, रीवा, जबलपुर, सागर, इंदौर, नर्मदापुरम एवं भोपाल संभागों के जिलों में तथा आगर, देवास, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन जिलों में कुछ स्थानों पर, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में तथा मंदसौर, नीमच जिलों में कहीं-कहीं बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

इसके साथ ही छिंदवाड़ा, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, धार जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें- MP Mausam Update : राजधानी भोपाल में हुई रिमझिम बारिश, इस संभाग में भारी बारिश का अलर्ट; जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

इन संभागों और जिलों में बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर एवं इंदौर संभागों के जिलों में तथा हरदा, रतलाम, उज्जैन और देवास जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

कई वेदर सिस्टम एक्टिव

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में मानसून ट्रफ हिमालय में पहुंच गया है। लेकिन तमिलनाडु पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर विदर्भ से होकर मध्यप्रदेश के मध्य भाग तक एक द्रोणिका लाइन बनी हुई है। एक पश्चिमी विक्षोभ भी पाकिस्तान एवं उससे लगे जम्मू-कश्मीर पर ट्रफ के रूप में बना हुआ है। इन मौसम सिस्टमों के कारण वातावरण में नमी बढ़ रही है और बुधवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में बारिश की संभावना है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button