
मध्यप्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। अलग-अलग जगहों पर बने वेदर सिस्टम के कारण बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से नमी मिल रही है। कई जिलों में बारिश के असर से तापमान में भी गिरावट रही। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों में मौसम बदल सकता है। बादल छंटने लगेंगे और तापमान फिर बढ़ेगा।
कहां-कितनी बारिश हुई ?
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, शहडोल, उज्जैन एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा रीवा, सागर, जबलपुर एवं इंदौर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है।
उदयपुरा, डोलारिया, सिवनीमालवा, पिपरिया में 7, अलीपुर, सोहागपुर, इटारसी, श्योपुरकलां में 5, पोहरी, विजयपुर, बरेली, नर्मदापुरम, मंडला में 4 सेमी. पानी गिरा है।
ये भी पढ़ें- MP Mausam Update : प्रदेश में मौसम विभाग की चेतावनी ! 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग का अलर्ट !
मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान रीवा, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, इंदौर, उज्जैन, शहडोल एवं जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
इन संभागों में बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इन संभागों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।