भोपालमध्य प्रदेश

MP Mausam Update : प्रदेश में मौसम विभाग की चेतावनी ! 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है। प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। बरगी डैम के 13 गेट खोल दिए गए हैं। जिसके कारण नर्मदा नदी के घाटों पर पानी के वर्तमान स्तर से 12 से 15 फुट तक वृद्धि होगी। घाटों पर लोगों को सतर्क कर दिया गया है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, इस बार औसत बारिश से करीब 23 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है।

3 वेदर सिस्टम एक्टिव

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के मौसम पर तीन वेदर सिस्टम असर डाल रहे हैं। इन सिस्टमों के कारण प्रदेश में बारिश का सिलसिला फिलहाल बना रहेगा। एक पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में पाकिस्तान के आसपास एक्टिव है। उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश पर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़कर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बदल गया है। एक ट्रफ लाइन पश्चिमी-पूर्वी राजस्थान से उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा से होकर बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है।

कहां-कितनी बारिश हुई ?

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल, भोपाल, उज्जैन, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, रीवा, सागर, जबलपुर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा इंदौर एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें- MP Mausam Update : प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी ! इन 10 संभागों में बिजली गिरने की संभावना

गुना में 12, बामौरी में 10, लटेरी, सिरोंज, बालाघाट में 9, शिवपुरी में 8, श्योपुरकलां, बडौदा, मेहगांव, घुघरी में 7, पाली, मुंगावली में 6, जीरापुर, वीरपुर, करहल, आरोन, बदरवास, अलीपुर, बिरसा, लांजी, लालबर्रा, बुढार, बेनीबारी में 5 सेमी. पानी गिरा है।

मौसम विभाग का अलर्ट !

मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि रीवा, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, इंदौर, उज्जैन, शहडोल एवं जबलपुर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

इसके साथ ही आगर, शाजापुर, श्योपुरकलां, गुना, शिवपुरी, नीमच, मंदसौर, धार एवं खरगोन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

इन संभागों और जिलों में बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार रीवा, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट एवं मंडला जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button