ताजा खबरराष्ट्रीय

मथुरा में ट्रेन हादसा : ड्राइवर ने ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सीलेटर, शकूरबस्ती से आई EMU ट्रेन पटरी से उतर प्लेटफॉर्म पर चढ़ी

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन पर देर रात ट्रेन हादसा हो गया। यहां प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची शकूरबस्ती-मथुरा ईएमयू ट्रेन अचानक स्पीड तेज होने से प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। ट्रेन का इंजन प्लेटफार्म पर चढ़कर लोहे के भारी खंभे से टकरा गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल हादसे की जांच पड़ताल की जा रही है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार (26 सितंबर) रात करीब दस बजे शटल (लोकल) ट्रेन नई दिल्ली से मथुरा पहुंची थी। यहां सवारियां ट्रेन से उतर चुकी थीं। इसके बाद ट्रेन की शटरिंग (बंद) कर खड़ा करना था। बताया जा रहा है कि, उसी दौरान ट्रेन रोकने के लिए ब्रेक लगाने की जगह चालकर से एक्सीलेटर दब गया और ट्रेन अवरोधक को तोड़कर स्टेशन के ऊपर चढ़ गई। हादसे के दौरान एक बच्चा ट्रेन के नीचे आ गया था, हालांकि उसे बचा लिया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। यह मानवीय भूल थी या टेक्निकल मिस्टेक, अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

घटना की वजह से अप-लाइन पर ट्रेनें हुईं प्रभावित

मथुरा रेलवे स्टेशन के निदेशक एसके श्रीवास्तव ने कहा कि, ‘ट्रेन शकूरबस्ती से आ रही थी। ये रात को 10:49 पर मथुरा जंक्शन पर आई थी, सभी यात्री ट्रेन से उतर गए थे। घटना की वजह से अप-लाइन पर कुछ ट्रेनें प्रभावित हुईं। ट्रेन को प्लेटफॉर्म से हटाने के बाद अप लाइन की गाड़ियों को फिर से शुरू किया जाएगा। घटना से मथुरा-दिल्ली रेलवे लाइन पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया। मालवा सुपरफास्ट, अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस सहित कई गाड़ियों को दिल्ली की ओर ही रोक दिया गया है। देखें वीडियो…

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button