इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : लसूड़िया में केमिकल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग, कई फीट ऊंची उठी आग की लपटें

इंदौर। लसूड़िया इलाके में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ। देवास नाके स्थित SR कंपाउंड में खड़े केमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई। टैंकर ज्वलनशील पदार्थ से भरा हुआ था, जिससे आग ने भयानक रूप ले लिया। करीब 25-30 फीट ऊंची उठी आग की लपटें देख क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। वहीं पास का गोदाम भी चपेट में आ गया। दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

उत्तर प्रदेश से आया था टैंकर

घटना देवास नाके स्थित भोपाल मेट्रस एबी रोड के पास की है। एसआर कंपाउंड में खड़े एक केमिकल टैंकर में अचानक आग लग गई। टैंकर उत्तर प्रदेश से ज्वलनशील पदार्थ लेकर इंदौर पहुंचा था और गोदाम में खाली होने जा रहा था। इसी दौरान टैंकर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे टैंकर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास के गोदाम को भी अपनी जद में ले लिया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए।

देखें वीडियो…

 

फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाई आग

इधर, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियों ने तीन टैंकर पानी का इस्तेमाल कर आग बुझाने की कोशिश की। आग बुझाने में काफी समय लग गया, लेकिन राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

फायर ब्रिगेड के मुताबिक, टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ था, जिसकी वजह से आग तेजी से फैली। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना की जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button