जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

जबलपुर के होटल में ब्लास्ट, महिला की मौत, 7 लोग झुलसे; CM डॉ. मोहन यादव ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान

जबलपुर/भोपाल। मध्य प्रदेश के जबलपुर में शनिवार जबलपुर के निर्माणाधीन ITC होटल के किचन में गैस पाइपलाइन टेस्टिंग के दौरान भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि 7 लोग झुलस गए। वहीं वेलकम होटल में हुए ब्लास्ट मामले पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने संज्ञान लिया है। उन्होंने आग लगने की घटना में एक महिला की मौत पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

देखें वीडियो 

टेस्टिंग के दौरान हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, होटल वेलकम के किचन के पास गैस पाइपलाइन में अचानक तेज आवाज के साथ आग लग गई। आग पाइप के आसपास के हिस्से में भी फैल गई, जिस पर किसी तरह काबू पाया गया। इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई और कुछ लोग झुलस गए। बताया गया है कि गैस पाइपलाइन की टेस्टिंग के दौरान अचानक तेज आवाज के साथ हादसा हुआ। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले ने राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। महिला की पहचान जागृति के रूप में हुई है। इस होटल में अब भी निर्माण कार्य चल रहा है।


सीएम ने किया सहायता राशि का ऐलान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए कहा कि जबलपुर के निर्माणाधीन आईटीसी होटल के किचन में गैस पाइपलाइन टेस्टिंग के दौरान भीषण आग लगने की सूचना मिली है। घायलों का बेहतर इलाज प्रशासन की प्राथमिकता है और इस संबंध में जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। सीएम डॉ. यादव ने कहा कि घटना में दुर्भाग्य से एक महिला की मृत्यु हुई है। शोकाकुल परिजनों के प्रति उन्होंने शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं और मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो, साथ ही होटल संचालक निर्धारित मापदंडों का सख्ती से पालन करें।

पूरे घटनाक्रम की करवाई जाएगी जांच

हादसे के बाद घायलों से मुलाकात करने कलेक्टर दीपक सक्सेना अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने सभी का हाल-चाल जाना। साथ ही डॉक्टर से भी स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पूरे घटनाक्रम की एक्सपर्ट से जांच करवाई जाएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button