नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी हैचबैक कार ऑल्टो के10 बेस्ड लाइट कमर्शियल व्हीकल टूर एच1 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नई ऑल्टो टूर एच1 की शुरुआती कीमत 4.80 लाख रुपए रखी है, जिसकी टॉप वैरिएंट की कीमत 5.70 लाख रुपए तक जाती है। इसे पेट्रोल और एस-सीएनजी दोनों वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि पेट्रोल वैरिएंट 22.05 किमी/घंटा, वहीं, सीएनजी वैरिएंट 34.46 किमी/का का माइलेज देगी।
इंजन और गियर बॉक्स
कार में 1.0-लीटर नैचुरली- एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन व फैक्ट्री फिटेड सीएनजी इंजन का ऑप्शन भी है। दोनों इंजन को 5 गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। पेट्रोल इंजन 66 बीएचपी का पॉवर और 89 एनएम का पीक टॉर्क, वहीं सीएनजी इंजन 56 बीएचपी का पॉवर और 82 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
सेफ्टी फीचर : ऑल्टो टूर एच1 में डुअल एयरबैग, प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर, इंजन इमोबिलाइजर, ईबीडी के साथ एबीएस, स्पीड लिमिटर और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
कलर ऑप्शन : नई ऑल्टो टूर एच1 को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन मेटैलिक सिल्की सिल्वर, मेटालिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक व्हाइट में पेश किया है।