ऑटोमोबाइलटेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबर

मारुति ने लॉन्च की एसयूवी जिम्नी, कीमत 12.74 लाख

7 कलर्स, 19 किमी का माइलेज और थार से होगा कॉम्पिटिशन

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने जिम्नी एसयूवी को 12.74 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। कार का टॉप वैरिएंट 15.05 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है।

जिम्नी की मेन राइवल महिंद्रा थार एसयूवी है। इसके अलावा, इसे फोर व्हील ड्राइव (4डब्ल्यूडी) सेगमेंट में फोर्स गुरखा से भी कॉम्पिटिशन मिलेगा। ऑटो एक्सपो-2023 के दूसरे दिन 12 जनवरी को मारुति ने जिम्नी को पहली बार 7 कलर ऑप्शन और अल्फाजीटा 2 वैरिएंट्स के साथ अनवील किया था। हालांकि, जिम्नी इंटरनेशनल मार्केट में काफी साल से मौजूद है। लॉन्चिंग के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी। ग्लोबल मार्केट में कार को थ्री-डोर वर्जन में बेचा जाता है। कई मीडिया रिपोर्ट में जिम्नी का माइलेज 16-19 किमी प्रति लीटर होने का दावा किया जा रहा है। कंपनी की तरफ से इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

4 व्हील ड्राइव, 5 डोर वर्जन में मिलेगी जिम्नी

भारत में जिम्नी का 4 व्हील ड्राइव और 5 डोर वर्जन लाया गया है। एसयूवी में पाए जाने वाले के-15सी मिल के बजाय पुराना 1.5-लीटर का 4 सिलेंडर के-सीरीज नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6,000 आरपीएम पर 104 बीएचपी का पॉवर और 4,000 आरपीएम पर 134 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ट्यून किया गया है। बेहतर ऑफ रोडिंग परफॉर्मेंस के लिए एसयूवी में ऑल ग्रिप प्रो 44 सिस्टम का ऑप्शन भी मिलता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button