
ग्वालियर। थाटीपुर क्षेत्र के दर्पण कॉलोनी में शनिवार सुबह एक युवक की लाइसेंसी रायफल से गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने विवेचना शुरू करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया। साथ ही मौके से राइफल बरामद की है। माना जा रहा है राइफल साफ करते समय ट्रिगर दब गया और गोली चलने से युवक की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है कि ये हादसा है या आत्महत्या।
परिजनों को लहूलुहान हालत में मिला अभिषेक
थाटीपुर थाना के टीआई विनय शर्मा ने बताया कि भिंड जिले के लहार क्षेत्र के मूल निवासी और पेशे से पत्रकार एवं मैरिज गार्डन संचालक अभिषेक सक्सेना का दर्पण कॉलोनी में मकान है। मकान का ग्राउंड फ्लोर खाली रहता है। पूरा परिवार सेकंड फ्लोर पर निवास करता है। अभिषेक अपनी राइफल लेकर ग्राउंड फ्लोर पर आया था और परिवार ऊपर की मंजिल पर था। तभी उन्हें अचानक गोली चलने की आवाज आई और परिवार के लोग दौड़कर नीचे आए तो अभिषेक लहूलुहान हालत में मिला। गोली लगने से उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शुरू की जांच-पड़ताल
इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक के शव के पास पुलिस को लाइसेंसी राइफल और सफाई करने वाला ऑयल एवं अन्य सामान मिला है। इससे संभावना जताई जा रही है कि राइफल साफ करते समय गोली चलने से उनकी मौत हुई है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है और जांच-पड़ताल की जा रही है।
#ग्वालियर : गोली लगने से मैरिज गार्डन संचालक की मौत, राइफल साफ करते समय चली गोली, मौके पर हुई मौत, #थाटीपुर_थाना_क्षेत्र की घटना, देखें #VIDEO @GwaliorComm @GwaIiorPolice @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/wnN2SwhTYa
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 29, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)