ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP में आज बाजार बंद, जैन समाज की अपील, आचार्य काम कुमार नंदी महाराज की हत्या का विरोध

भोपाल। प्रदेश में आज बाजार बंद हैं। विगत दिनो कर्नाटक में हुई आचार्य काम कुमार नंदी महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में सकल जैन समाज ने गुरूवार को पूरे भारत में बंद का फैसला लिया है। इसी के तहत भोपाल के जैन समाज अपनी दुकानें और शोरूम बंद रखेगा। विगत दिनों इस हत्या का विरोध करते हुए तीर्थ क्षेत्रों और विभिन्न शहरों में चतुर्मास कर रहे दिगंबर एवं श्वेतांबर जैन आचार्यों और संतो साध्वियों ने भी समाज से अहिंसात्मक विरोध करने की अपील की थी। इसके बाद समाज ने गुरूवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध में शामिल होने का फैसला लिया।

अन्य समाजों और संगठनों से भी अपील

इस घिनौने हत्याकांड को भारतीय संस्कृति और संस्कारों की हत्या बताते हुए सकल जैन समाज ने अन्य सामाजिक और व्यापारिक संगठनों से भी इस प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है। भोपाल जैन समाज के मीडिया प्रभारी अंशुल जैन ने बताया जैन समाज के साथ ही अन्य सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने भी इस विरोध में शामिल होने का फैसला लिया है। आज बाजार पूरे दिन बंद होने के साथ ही जगह-जगह विभिन्न मंदिर समितियां एवं सामाजिक संस्थाएं इस घटना के विरोध में मौन जुलूस निकालकर शासन को ज्ञापन भी देंगी।

दुकानें बंद कराने निकले समाजजन

भोपाल में जैन समाज के युवाओं और महिलाओं ने इस घटना के विरोध में रैली भी निकाली। इसके साथ ही प्रदेश भर में इसी प्रकार के विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। भोपाल में बंद को समर्थन देने वालों में भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ राजधानी के अनेक व्यापारिक संगठन भी शामिल हैं।  गौरतलब है कि पहल जैन समाज ने आधे दिन के बंद का आव्हान किया था, लेकिन देर रात हुई समाज की बैठक के बाद ये तय किया गया कि गुरूवार को दिन भर बाजार बंद रहेंगे। आज सुबह से ही समाज जन बाजारों में घूम रहे हैं और जो भी दुकान खुली दिख रही है उसे बंद करा रहे हैं। इसके साथ ही इंदौर के रीगल चौराहे पर भी विरोध-प्रदर्शन किया गया है।

ये भी पढ़ें – सवालों के साये में सीमा… जासूस या सच्ची प्रेमिका..! ATS की पूछताछ के बाद धीरे-धीरे यकीन में बदल रहा शक… 

संबंधित खबरें...

Back to top button