क्रिकेटखेलताजा खबर

मार्को यानसेन के 11 विकेट से दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 233 रन से रौंदा

दो मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 1-0 से बनाई बढ़त

डरबन। तेज गेंदबाज मार्को यानसन के 11 विकेट से दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को पांचवें दिन किंग्समीड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 233 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली। श्रीलंका ने जीत के लिए 516 रनों के लगभग असंभव जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में 282 रन बनाए। टीम के लिए दिनेश चांदीमल ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए।

श्रीलंका की टीम ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 103 रन से आगे से की और चांदीमल ने 174 गेंद की पारी में 12 चौके लगाने के साथ छठे विकेट के लिए कप्तान धनंजय डिसिल्वा (59) के साथ 95 और सातवें विकेट के लिए कुसल मेंडिस (48) के साथ 75 रन की साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका के जीत के इंतजार को लंबा किया। वह गेराल्ड गोएत्जी की गेंद पर उन्हीं को कैच देकर आउट हुए, जिससे श्रीलंका ने आखिरी चार विकेट 11 रन के अंदर गंवा दिए।

दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली पारी में 7 विकेट लेने वाले यानसेन ने दूसरी पारी में 73 रन देकर 4 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने पहली पारी में 7 विकेट चटकाये थे, जिससे श्रीलंका की पहली पारी मात्र 42 रन पर सिमटी गई थी। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 191 और दूसरी पारी में 5 विकेट पर 366 (पारी घोषित) बनाए थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button