
कोलंबो। श्रीलंका में डेंगू कहर बरपा रहा है। राष्ट्रीय डेंगू नियंत्रण इकाई (एनडीसीयू) ने बुधवार को कहा कि इस वर्ष अब तक देश में डेंगू से 20 लोगों की मौत हो चुकी है। एनडीसीयू ने कहा कि कुल मामलों में मृत्यु दर का प्रतिशत 0.05 है और इस वर्ष में 42,820 मामला सामने आ चुका है। पश्चिमी प्रांत में 42.6 प्रतिशत मामले, उत्तरी प्रांत में 11.4 प्रतिशत मामले और मध्य प्रांत में 10.6 प्रतिशत मामले सामने आए हैं। पिछले वर्ष दक्षिण एशियाई देश में 57 मौतों के साथ 88,000 से ज्यादा डेंगू के मामले दर्ज किए गए थे।
डेंगू के लक्षण
डेंगू बुखार एक प्रकार का वायरल संक्रमण है, जो एडीज मच्छर के काटने से फैलता है।
– बुखार
– सिरदर्द
– मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
– उल्टी और मतली
– त्वचा पर लाल चकत्ते
– थकान और कमजोरी महसूस होना
– प्लेटलेट्स की संख्या में कमी (गंभीर मामलों में)
डेंगू से बचने के उपाय
- मच्छरों को पैदा होने से रोकें: घर के आसपास और आस-पास के क्षेत्र में जलभराव न होने दें, क्योंकि मच्छर जलभराव वाले क्षेत्रों में प्रजनन करते हैं।
- मच्छरदानी का उपयोग करें: सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें और दरवाजों और खिड़कियों पर जाली लगाएं।
- मच्छर नाशक का उपयोग करें: घर के अंदर और बाहर मच्छर नाशक का उपयोग करें।
- मच्छरों से बचने के लिए लंबे हाथों और पैरों वाले कपड़े पहनें।
- यदि आपको डेंगू के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।
- घर और उसके आसपास साफ-सफाई बनाए रखें और किसी भी प्रकार के जलभराव को हटा दें।
- पानी की टंकियों को ढककर रखें।
- कूलर, गमलों, और अन्य बर्तनों में पानी जमा न होने दें।
- बच्चों को मच्छर से बचाने वाली क्रीम लगाकर बाहर भेजें।