राष्ट्रीय

‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजे गए व पहले गृह मंत्री ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज पुण्यतिथि है। 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के खेड़ा जिले में एक किसान परिवार में जन्मे वल्लभ भाई पटेल को उनकी कूटनीतिक क्षमताओं के लिए सदा स्मरण किया जाएगा। देश के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार पटेल ने आजादी के बाद देश के नक्शे को मौजूदा स्वरूप देने में अपना अमूल्य योगदान दिया।

सरदार वल्लभ भाई ‘भारत रत्न’ से सम्मानित

देश को एकजुट करने की दिशा में उनकी राजनीतिक और कूटनीतिक क्षमता ने अहम भूमिका निभाई। बता दें कि वर्ष 1991 में भारत सरकार ने उन्हें मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया था। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पूरा जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया था। उनका निधन 15 दिसंबर 1950 को हुआ था। जब वे 75 वर्ष के थे।

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी पुण्य तिथि पर नमन। उनकी महान सेवा, उनके प्रशासनिक कौशल और हमारे राष्ट्र को एकजुट करने के अथक प्रयासों के लिए भारत हमेशा उनका आभारी रहेगा।

अमित शाह ने सरदार पटेल को किया याद

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सरदार पटेल को याद करते हुए ट्वीट किया, हर भारतीय के हृदय में बसने वाले देश की एकता व अखंडता के अद्भुत शिल्पी लौह पुरुष सरदार पटेल जी के जीवन का क्षण-क्षण भारत में एक राष्ट्र का भाव जागृत करने हेतु समर्पित रहा। उनके विचार सदैव देश का मार्गदर्शन करते रहेंगे। ऐसे महान युगपुरुष व राष्ट्रीय गौरव के चरणों में कोटिशः वंदन।

महान सपूत के चरणों में प्रणाम : CM शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि। लिखा- भारत रत्न, लौह पुरुष, श्रद्धेय सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के ओजस्वी और प्रखर विचार सर्वदा हम भारतवासियों को देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए प्रेरित करते रहेंगे। महान सपूत के चरणों में प्रणाम।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर हम सभी उनका स्मरण करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का व्यक्तित्व भारत को एकता के सूत्र में बांधने वाला एक महान व्यक्तित्व था।

सीएम भूपेश ने श्रद्धा सुमन किए अर्पित

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button