
नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा में अभूतपूर्व जीत के बाद आज प्रधानमंत्री मोदी अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम मन की बात के जरिए लोगों से जुड़े। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 116वें एपिसोड में देशवासियों से जुड़ते हुए विभिन्न सामाजिक विषयों पर चर्चा की। इस एपिसोड में प्रधानमंत्री ने स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती, नेशनल कैडेट कोर (NCC) दिवस, युवाओं की पहल, डिजिटल सुरक्षा, भारतीय प्रवासी और लाइब्रेरी इनीशिएटिव जैसे मुद्दों पर बात की।
युवाओं को NCC से जुड़ने की अपील
प्रधानमंत्री ने NCC (नेशनल कैडेट कोर) दिवस पर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह स्वयं एक एनसीसी कैडेट रहे हैं और यह अनुभव उनके जीवन के लिए अमूल्य साबित हुआ है। उन्होंने बताया कि 2024 तक NCC से 20 लाख से ज्यादा युवा जुड़ चुके हैं। प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि NCC में अब लड़कियों की भागीदारी बढ़कर 40% हो गई है, जो पहले मात्र 25% थी। उन्होंने कहा कि बाढ़, भूकंप या किसी भी प्रकार की दुर्घटना जैसी आपदा हो, NCC कैडेट मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर विशेष आयोजन
स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि 11 और 12 जनवरी 2025 को दिल्ली के भारत मंडपम में ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ का आयोजन होगा। यह आयोजन युवाओं को प्रेरित करने और स्वामी विवेकानंद के विचारों को फैलाने का एक माध्यम होगा। देश के 1 लाख नए युवाओं को राजनीति से जोड़ने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा।
डिजिटल सुरक्षा में युवाओं की भूमिका
प्रधानमंत्री ने डिजिटल सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि सरकार में डिजिटल अरेस्ट का कोई प्रावधान नहीं है और इसे लेकर फैलाई जा रही अफवाहें पूरी तरह झूठी हैं। उन्होंने 115वें एपिसोड में सुझाए गए तीन मंत्रों रुको, सोचो और एक्शन लो को दोहराया। पीएम ने लखनऊ के वीरेंद्र जैसे युवाओं का उदाहरण दिया, जिन्होंने बुजुर्गों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने में मदद की। जिसके कारण बुजुर्गों को अब बैंक जाने की जरूरत नहीं होती। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे तकनीकी अपराधों से बचने में बुजुर्गों की सहायता करें।
लाइब्रेरी इनीशिएटिव ज्ञान के नए केंद्र
प्रधानमंत्री ने देश में चल रहे लाइब्रेरी इनीशिएटिव्स की सराहना की। उन्होंने चेन्नई की ‘प्रकृति अरिवगम’ और बिहार के गोपालगंज की ‘प्रयोग लाइब्रेरी’ का उदाहरण देते हुए कहा कि ये लाइब्रेरी न केवल बच्चों के लिए सीखने के केंद्र बन रही हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव भी ला रही हैं। इससे 12 गांव के युवाओं को मदद मिल रही है। हैदराबाद की फूड फॉर थॉट फाउंडेशन द्वारा बनाई गई लाइब्रेरी की भी उन्होंने प्रशंसा की।
गुयाना में भारतीय प्रवासियों की कहानी
प्रधानमंत्री ने गुयाना यात्रा और वहां भारतीय प्रवासियों की सफलता की कहानियों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि गुयाना में भारतीय मूल के लोग आज राजनीति, व्यापार, शिक्षा और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। लगभग 180 साल पहले, भारत से लोगों को गुयाना में खेती और अन्य कामों के लिए ले जाया गया था। पीएम ने यह भी कहा कि भारतीयों की ऐसी प्रेरणादायक कहानियों को आप मेरे साथ शेयर कर सकते हैं।
कचरे से कंचन, वेस्ट टू वेल्थ का मॉडल
प्रधानमंत्री ने युवाओं द्वारा ‘वेस्ट टू वेल्थ’ की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कई युवा बेकार वस्तुओं को उपयोगी बना रहे हैं और इसके माध्यम से रोजगार के अवसर भी पैदा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक लाभ के इस मॉडल को बढ़ावा देने का आह्वान किया।
ये भी पढ़ें- MP Weather : मध्य प्रदेश में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, दिन-रात के तापमान में तेजी से गिरावट, पचमढ़ी सबसे ठंडा