राष्ट्रीय

मणिपुर में सांप्रदायिक तनाव: 5 दिनों के लिए इंटरनेट बंद… 2 जिलों में धारा 144 लागू, जानें क्या है पूरा मामला

मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में एक समुदाय के 3 से 4 लोगों द्वारा एक वैन में आग लगाने की घटना के बाद संप्रदायिक तनावपुर्ण की स्थिति पैदा हो गई। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने राजधानी इंफाल समेत कई जिलों में 5 दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। इसी के साथ सरकार ने अगले दो महीने के लिए चुराचांदपुर और बिष्णुपुर में धारा 144 लगाई है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, शनिवार को राज्य सरकार ने एक विधेयक पेश किया, जिसके विरोध में मणिपुर के ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन ने इंफाल में काफी हंगामा किया। ट्राइबल छात्रों के संगठन द्वारा राजमार्गों पर असीमित आर्थिक नाकाबंदी की गई। इस दौरान कई गाड़ियों में तोड़पोड़ और आगजनी की गई। पुलिस कार्रवाई में 30 से ज्यादा छात्र घायल हुए। वहीं, 5 आदिवासी छात्र नेता को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें 15 दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया है। अब छात्र संगठन अपने गिरफ्तार नेताओं की रिहाई की मांग कर रहा है।

हेट स्पीच फैलाने की कोशिश

पुलिस का कहना है कि इन इलाकों में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के मकसद से ये कदम उठाए गए हैं। मणिपुर के विशेष सचिव (गृह) एच ज्ञान प्रकाश के अनुसार ऐसी जानकारी सामने आई है कि कुछ असामाजिक तत्व राज्य में सोशल मीडिया के माध्यम से हेट स्पीच फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- शराब पर संग्राम: LG ने तत्कालीन एक्साइज कमिश्नर समेत 11 अधिकारियों को किया निलंबित, डिप्टी सीएम ने की CBI से शिकायत

राज्य का प्रभावी संगठन है एटीएसयूएम

ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन मणिपुर (ATSUM) राज्य में आदिवासी छात्र-छात्राओं का प्रभावी संगठन है। एटीएसयूएम की मांग है कि विधानसभा में मणिपुर (हिल एरियाज) ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट काउंसिल बिल 2021 पेश किया जाए। इस घाटी के प्रभावी संगठन मीति लीपुन ने लॉकडाउन लगने के बाद इंफाल में एटीएसयूएम का ऑफिस बंद कर दिया है। एटीएसयूएम की ओर से इस बिल को पास कराने की भी मांग पिछले लंबे समय से की जा रही है।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button