ताजा खबरराष्ट्रीय

Manipur Violence : उखरूल जिले में नगा समुदाय के दो पक्षों में गोलीबारी, 3 की मौत, चुराचांदपुर में उग्रवादी की हत्या

नई दिल्ली। मणिपुर के उखरुल जिले में बुधवार को हिंसक घटनाएं देखने को मिली। नगा समुदाय के दो पक्षों के बीच हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद था, जिसने हिंसक रूप ले लिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए असम राइफल्स की तैनाती की गई है और इंटरनेट सेवाओं पर फिलहाल पाबंदी लगा दी गई है।

पुराना है भूमि विवाद का मामला

उखरुल जिले के हुनफुन और हंगपुंग गांवों के नगा समुदाय के दो पक्षों के बीच स्वच्छता अभियान के तहत दौरान हिंसा भड़क उठी। पुलिस ने इलाके में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 163, 2023 की उप-धारा 1 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। अगले आदेश तक लोगों के घरों से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है।

इलाके में इंटरनेट सेवाएं ठप

स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए राज्य सरकार ने उखरुल जिले में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं। वहीं, असम राइफल्स की तैनाती भी कर दी गई ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और क्षेत्र में शांति बनाए रखी जा सके।

चुराचांदपुर में उग्रवादी की हत्या

इसी बीच, मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने एक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी (UKNA) के टाउन कमांडर सेखोहाओ हाओकिप की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना लीशांग गांव के पास हुई। पुलिस ने हाओकिप के शव को चुराचांदपुर मेडिकल कॉलेज के मोर्चुरी में रखवा दिया है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में 2000 करोड़ की 560KG कोकीन जब्त, 4 तस्कर गिरफ्तार, राजधानी में अब तक का सबसे बड़ा पर्दाफाश

संबंधित खबरें...

Back to top button